ETV Bharat / state

हिंदू महासभा बनाएगी रणनीति, भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र - national general secretary-hindu mahasabha

रामनगरी अयोध्या पहुंचे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने राजनीतिक दलों पर समाज को जातिगत आधार पर बांटने पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष शुरू करने के लिए शीघ्र रणनीति बनाएगी.

देवेंद्र पांडे, राष्ट्रीय महासचिव-हिंदू महासभा
देवेंद्र पांडे, राष्ट्रीय महासचिव-हिंदू महासभा
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:22 PM IST

अयोध्या: हिंदू महासभा ने राजनीतिक दलों पर अपने हित में समाज को जातिगत आधार पर बांटने का आरोप लगाया है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने कहा कि समाज को दल के आधार पर बांट करके संपूर्ण राष्ट्र को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से बचाने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है.

जातिगत आधार पर समाज को बांटने का षड्यंत्र
राम नगरी पहुंचे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने राजनीतिक दलों के प्रमुख लोगों पर समाज को जातिगत आधार पर बांटने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत में जातिगत आधार पर संपूर्ण राष्ट्र को गृहयुद्ध की ओर धकेलने की कोशिश की जा रही है. इस प्रयास में भारत के प्रमुख राजनीतिक लोग भी शामिल हैं. वर्तमान में यह देखने को मिल रहा है कि मुस्लिम समाज के लोग पिछड़े और दलित वर्ग को ढाल की तरह प्रयोग कर रहे हैं. हाल ही में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक ट्रेनिंग कैंप चलाया. इसके जरिए मुस्लिम समाज और दलित पिछड़े वर्ग को साथ में लेकर बाकी समाज पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. ऐसा होना गृहयुद्ध की तरफ संकेत है.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की.

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जो भारत में मूल रूप से रहता है, वह भारत का निवासी है. जो भारत के संविधान को नहीं मानता भारत की धरती पर रह कर वंदे मातरम कहने से परहेज करता है वह भारतीय होने के योग्य नहीं है. ऐसी परिस्थिति में भारत के मूल रूप को संरक्षित करने और देश की एकता को मजबूती देने के लिए इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता है.

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए शीघ्र बनेगी रणनीति
देवेंद्र पांडेय ने कहा कि हिंदू महासभा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का प्रयास कर रही है. इसके लिए भारत के संतों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. हिंदू महासभा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष शुरू करने के लिए शीघ्र रणनीति बनाएगी.

अयोध्या: हिंदू महासभा ने राजनीतिक दलों पर अपने हित में समाज को जातिगत आधार पर बांटने का आरोप लगाया है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने कहा कि समाज को दल के आधार पर बांट करके संपूर्ण राष्ट्र को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से बचाने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है.

जातिगत आधार पर समाज को बांटने का षड्यंत्र
राम नगरी पहुंचे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने राजनीतिक दलों के प्रमुख लोगों पर समाज को जातिगत आधार पर बांटने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत में जातिगत आधार पर संपूर्ण राष्ट्र को गृहयुद्ध की ओर धकेलने की कोशिश की जा रही है. इस प्रयास में भारत के प्रमुख राजनीतिक लोग भी शामिल हैं. वर्तमान में यह देखने को मिल रहा है कि मुस्लिम समाज के लोग पिछड़े और दलित वर्ग को ढाल की तरह प्रयोग कर रहे हैं. हाल ही में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक ट्रेनिंग कैंप चलाया. इसके जरिए मुस्लिम समाज और दलित पिछड़े वर्ग को साथ में लेकर बाकी समाज पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. ऐसा होना गृहयुद्ध की तरफ संकेत है.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की.

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जो भारत में मूल रूप से रहता है, वह भारत का निवासी है. जो भारत के संविधान को नहीं मानता भारत की धरती पर रह कर वंदे मातरम कहने से परहेज करता है वह भारतीय होने के योग्य नहीं है. ऐसी परिस्थिति में भारत के मूल रूप को संरक्षित करने और देश की एकता को मजबूती देने के लिए इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता है.

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए शीघ्र बनेगी रणनीति
देवेंद्र पांडेय ने कहा कि हिंदू महासभा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का प्रयास कर रही है. इसके लिए भारत के संतों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. हिंदू महासभा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष शुरू करने के लिए शीघ्र रणनीति बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.