अयोध्या: आज बाबरी विध्वंस की बरसी है. इसको लेकर अयोध्या में किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति पुलिस प्रशासन ने नहीं दी है. अधिकारियों को समन्वय बनाकर निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. होटल और ढाबों पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है.
संदिग्धों की हो रही चेकिंग
सुरक्षा की दृष्टि से 6 दिसंबर को अयोध्या को 4 जोन, 10 सेक्टर और 14 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए त्वरित कार्रवाई बल के साथ गिरफ्तार पार्टियों का समुचित गठन कर संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगवाए गए हैं. पुलिस के मोबाइल वाहनों को निरंतर सक्रिय रखकर लगातार चेकिंग कराई जा रही है.
अयोध्या जोन से 5 सीओ, 20 उप निरीक्षक, 80 सिपाही और पीएसी की 6 से अधिक कंपनियां भी मुहैया कराई गई हैं. आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्त की ओर से इस संबंध में पड़ोसी जनपदों के पुलिस कप्तानों से विशेष सतर्कता बरतने और सहयोग के लिए कहा गया है.
होटल और ढाबों पर की जा रही चेकिंग
अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. होटल और ढाबों पर संदिग्धों की लगातार चेकिंग हो रही है. किसी भी प्रकार की कोई अशांति न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. डीआईजी व एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि इस बार 6 दिसंबर को किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है. सभी को नियमों का पालन करना होगा, किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी.