अयोध्या: बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी. उधर, फैसले से पहले बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार हाजी महबूब ने बाबरी विध्वंस के आरोपियों को सजा देने की कोर्ट से अपील की है. हाजी महबूब ने दावा किया है कि घटना के दिन आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार मौजूद थे. इसलिए सभी आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे हाजी महबूब ने इकबाल अंसारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि सजा नहीं मिलनी चाहिए, उनके कहने का अंदाज गलत है.
उन्होंने कहा कि हजारों लाखों लोगों की मौजूदगी में मस्जिद को शहीद किया गया. एक धक्का और दो ऐसे नारे लगाए गए, जिससे मस्जिद के निशान मिटाया जा सके. इसलिए कोर्ट से मेरा कहना है कि इन सभी को सजा होनी चाहिए. यही मेरा मानना है.
हाजी महबूब ने अयोध्या मुकदमे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी असंतोष जताया और कहा कि फैसला तो बाबरी मस्जिद के पक्ष में था, लेकिन अंतिम में उन्होंने कहा कि यह राम जन्मभूमि है और हिंदुओं को दे दिया. मुसलमानों ने कुछ नहीं कहा लेकिन हम यह कभी नहीं कह सकते कि वह फैसला सही था.
ये भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामला: जानिए कौन-कौन रहेगा सीबीआई कोर्ट में मौजूद