अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली धर्म नगरी अयोध्या की प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर संतों ने विशेष अनुष्ठान किया. इस दौरान पवन पुत्र हनुमान लला की विशेष आरती भी उतारी गई. इसके बाद यज्ञशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए हवन और पूजन किया गया.
इस हवन पूजन में हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास के नेतृत्व में तमाम नागा साधु शामिल हुए. यह विशेष अनुष्ठान शनिवार सुबह प्रारंभ हुआ. यह करीब 2 घंटे तक चला. इसमें यज्ञ आचार्य संतोष वैदिक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में आहुतियां डलवाई.
हवन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने कहा कि आज एक ऐसे व्यक्तित्व का जन्मदिवस है, जिसने पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बजाया है. विश्व बंधुत्व की भावना को लेकर सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भवंतु निरामया की विचारधारा के साथ देश के हर नागरिक की उन्नति के लिए कार्य किया.
इसे भी पढ़े-पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन: हनुमान आरती संग डमरू की थाप से गूंजी काशी, देखिए वीडियो
ऐसे योग्य प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर उनकी दीर्घायु के साथ-साथ देश के कल्याण और पूरे विश्व में भारत की अद्वितीय छवि बने इसके लिए हवन पूजन का कार्यक्रम संतो ने किया था. हमारी यह कामना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपना नाम आगे बढ़ाए और विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करे.