अयोध्या : बिगड़ते सामाजिक परिवेश की एक शर्मनाक नजीर अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में सामने आई है, जहां पर 19 साल की एक लड़की ने अपने पिता के खिलाफ सिर्फ इसलिए एफआईआर दर्ज करा दी, क्योंकि पिता ने उसे प्रेमी से बात बात करने से रोका था और फटकार लगाई थी. युवती को यह बात इतनी नागवारा गुजरी, की वह अपने प्रेमी को साथ लेकर रुदौली थाने पहुंच गई और अपने पिता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाए और पूरी घटना में अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करने लगी. यह वाकया देखकर थाने की पुलिस भी बेहद हैरान थी.
काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी युवती : मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली रुदौली के एक गांव की रहने वाली 19 साल की लड़की 10 जुलाई की देर शाम अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. यह देखकर उसके पिता ने उसे ऐसा करने से रोका और फटकार लगाई. जिसके बाद अगली ही सुबह 11 जुलाई को युवती अपने प्रेमी को साथ लेकर रुदौली थाने पहुंच गई और अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दी. मामले की खबर पाकर परिवार के अन्य लोग भी थाने पहुंचे और युवती को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी. अंत में रुदौली थाने में युवती के पिता के खिलाफ धारा 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह ने बताया कि 'शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.'