अयोध्या: ऊंचाई वाले मंदिरों और बड़ी इमारतों में सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम ने विशेष रूप से जर्मनी में बनी सैनिटाइजर मशीन मंगवाई है. इस मशीन से बड़ी इमारतों, दफ्तरों व धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने में काफी आसानी हो रही है.
नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इस मशीन को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि हैंड सैनिटाइजर मशीन से शहर को सैनिटाइजेशन करने में काफी मुश्किल हो रही थी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जर्मनी से प्रेशर सैनिटाइजेशन मशीन मंगवाई गई है. अब इस मशीन से शहर व मंदिरों को सैनिटाइज करना आसान होगा. शहर के अस्पताल सभी बिल्डिंग सार्वजनिक स्थलों व अयोध्या धाम के धार्मिक स्थलों को भी सेनीटाइज किया जा रहा है.
दुकानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखें
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने आंशिक लॉकडाउन में खुली दुकानों के मालिकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखें और कूड़ा उसी में डालें. जिससे निगम कर्मियों को कार्य में सहयोग मिलेगा.
विशाल सिंह ने बताया कि नगर निगम की गाड़ियां आएंगी और डस्टबिन से कूड़ा उठाकर ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि नगरवासी साफ-सफाई में नगर निगम का सहयोग करें. यदि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 850 नए मामले