अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनने के बाद से लोगों में खुशियों का माहौल है. वहीं अब मंदिर के नाम पर ठगी करने वाले तत्व भी एक्टिव हो गए हैं. अयोध्या में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को ठग पहले अपनी बातों में लुभाते हैं और फिर ठगी वाले स्थान पर ले जाकर उनसे राम मंदिर के नाम पर पैसे वसूलते हैं.
गाइड के रूप में घूम रहे ठग
ऐसा ही एक मामला शनिवार को अयोध्या में सामने आया है. जयपुर से काशी यात्रा करते हुए अयोध्या आए डॉ. राकेश के साथ एक टूरिस्ट गाइड ने 3300 रुपये की ठगी कर ली. राम मंदिर निर्माण के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे जालसाज- गाइड के रूप में घूमते रहते हैं और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
दर्ज हुआ मुकदमा
डॉ. राकेश का आरोप है कि एक मंदिर में ले जाकर उनसे ठगी की गई. सहयोग राशि की कोई रसीद और प्रमाण न मिलने पर राकेश ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो ठगे जाने का एहसास हुआ. राममंदिर के नाम पर और लोग ठगी का शिकार न हों इसके लिए डॉ. राकेश ने कोतवाली अयोध्या पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया.
यह भी पढ़ेंः-अयोध्या: ट्रस्ट के सदस्यों में शामिल होंगे संत नृत्य गोपाल दास, अमित शाह ने की बात
हमें ठगी करने की तहरीर मिली है और इसकी जांच कराई जा रही है. जांच में जो सामने आएगा उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे शरारती तत्वों को हम लोग खोज कर रहे हैं, जो भी ऐसे लोग मिलेंगे उनको छोड़ा नहीं जाएगा.
-अमर सिंह, सीओ