अयोध्या: शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित हैदरगंज इलाके के रहने वाले युवक के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की जालसाजी हुई. पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने प्रयाग के रहने वाले जालसाज युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में युवक ने अपराध स्वीकार भी किया है. वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि नौकरी पाने के लालच में उसने जालसाज को पैसे दे दिए थे. मामला तब सामने आया जब जालसाज़ युवक ने फर्जी कॉल लेटर पीड़ित युवक को दे दिया.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
आरोपी जालसाज़ ऋषभ शर्मा जो कम्प्यूटर ऑपरेटर है, ने अपने तीन साथियों के साथ मिल कर शुभम कुमार निवासी मुगलपुरा और अन्य लोगों से कम्प्यूटर ऑपरेटर व वार्ड बॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र और कॉल लेटर जारी कर लगभग 10 लाख रुपये की ठगी कर ली. जब पीड़ित को अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला तो उसने आरोपी युवक से पैसा वापस मांगा. इस पर युवक उल्टा उसे धमकाने लगा. इसके बाद मजबूर होकर पीड़ित युवक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली नगर में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को रोडवेज से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का दावा आरोपी ने स्वीकार किया अपना जुर्म
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक की सूचना पर आरोपी ऋषभ शर्मा को सूचना के आधार पर रोडवेज सिविल लाइन से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 406/419/420/467/468/471/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.