ETV Bharat / state

पत्रकार की पिटाई मामले पर वन मंत्री ने कहा- दोषी पाए जाने पर बख्शे नहीं जाएंगे सीडीओ - अयोध्या पौधरोपण

पर्यावरण व वन मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को अयोध्या पहुंचे, जहां वह वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने उन्नाव में सीडीओ द्वारा पत्रकार की पिटाई करने के मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पत्रकार की पिटाई निंदनीय है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सीडीओ बख्शे नहीं जाएंगे.

पत्रकार की पिटाई पर बोले वन मंत्री
पत्रकार की पिटाई पर बोले वन मंत्री
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 10:36 PM IST

अयोध्या: योगी सरकार के पर्यावरण व वन मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली विधानसभा में वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों पर और उन्नाव में पत्रकार के साथ हुई मारपीट पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से निष्पक्ष है. उन्नाव की घटना की जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर सीडीओ को बख्शा नहीं जाएगा. लोकतंत्र पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.

पढ़ें-यूपी गजब है : ASP को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, CDO ने पत्रकार को पीटा

पढ़ें-उन्नाव में सीडीओ ने खोया आपा, कैमरामैन को दौड़ाकर पीटा, डीएम ने दिया जांच का आश्वासन

आरोप है कि 10 जुलाई को उन्नाव में हो रहे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मियागंज ब्लॉक में कवरेज करने के दौरान, सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने पहले तो एक चैनल के कैमरामैन को धक्का देते हुए उसको दौड़ा लिया था. सीडीओ ने कैमरामैन के साथ मारपीट भी की थी. पत्रकारों की भीड़ बढ़ती देख सीडीओ कैमरामैन को छोड़कर ब्लॉक के अंदर चले गए.

पत्रकार की पिटाई पर बोले वन मंत्री

इस मामले में मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार की पिटाई निंदनीय है. पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. उन्नाव की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन अगर सरकार के संज्ञान में होगा, तो जांच के बाद कार्रवाई जरूर होगी.

पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव: भाजपा ने लहराया 648 सीटों पर परचम, सपा के खाते में 92

पढ़ें-इटावाः एसपी सिटी पर हमले के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ था वीडियो

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि ये आरोप नया नहीं है, जो भी विपक्ष में होता है, इस तरह का आरोप लगाता है. भाजपा सरकार आरोप-प्रत्यारोप को किनारे करते हुए आगे बढ़ रही है. विधानसभा चुनाव में सपा व आम आदमी पार्टी के संभावित गठबंधन पर दारा सिंह चौहान ने कहा कि डेमोक्रेसी में सभी को अधिकार है कि कौन किसके साथ तालमेल करता है. लोकतंत्र में जनता का सबसे बड़ा रोल होता है. लोकतंत्र में संख्या बल का महत्व है. संख्या बल जिसके साथ होता है, जीत उसी की होती है.

पर्यावरण व वन मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्होंने वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर पौधे रोपे. वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र यादव व डीएफओ भी मौजूद रही.

पढ़ें-1933 में दुर्घटनावश हुआ निर्माण, आज पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है प्लास्टिक

अयोध्या: योगी सरकार के पर्यावरण व वन मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली विधानसभा में वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों पर और उन्नाव में पत्रकार के साथ हुई मारपीट पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से निष्पक्ष है. उन्नाव की घटना की जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर सीडीओ को बख्शा नहीं जाएगा. लोकतंत्र पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.

पढ़ें-यूपी गजब है : ASP को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, CDO ने पत्रकार को पीटा

पढ़ें-उन्नाव में सीडीओ ने खोया आपा, कैमरामैन को दौड़ाकर पीटा, डीएम ने दिया जांच का आश्वासन

आरोप है कि 10 जुलाई को उन्नाव में हो रहे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मियागंज ब्लॉक में कवरेज करने के दौरान, सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने पहले तो एक चैनल के कैमरामैन को धक्का देते हुए उसको दौड़ा लिया था. सीडीओ ने कैमरामैन के साथ मारपीट भी की थी. पत्रकारों की भीड़ बढ़ती देख सीडीओ कैमरामैन को छोड़कर ब्लॉक के अंदर चले गए.

पत्रकार की पिटाई पर बोले वन मंत्री

इस मामले में मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार की पिटाई निंदनीय है. पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. उन्नाव की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन अगर सरकार के संज्ञान में होगा, तो जांच के बाद कार्रवाई जरूर होगी.

पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव: भाजपा ने लहराया 648 सीटों पर परचम, सपा के खाते में 92

पढ़ें-इटावाः एसपी सिटी पर हमले के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ था वीडियो

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि ये आरोप नया नहीं है, जो भी विपक्ष में होता है, इस तरह का आरोप लगाता है. भाजपा सरकार आरोप-प्रत्यारोप को किनारे करते हुए आगे बढ़ रही है. विधानसभा चुनाव में सपा व आम आदमी पार्टी के संभावित गठबंधन पर दारा सिंह चौहान ने कहा कि डेमोक्रेसी में सभी को अधिकार है कि कौन किसके साथ तालमेल करता है. लोकतंत्र में जनता का सबसे बड़ा रोल होता है. लोकतंत्र में संख्या बल का महत्व है. संख्या बल जिसके साथ होता है, जीत उसी की होती है.

पर्यावरण व वन मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्होंने वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर पौधे रोपे. वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र यादव व डीएफओ भी मौजूद रही.

पढ़ें-1933 में दुर्घटनावश हुआ निर्माण, आज पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है प्लास्टिक

Last Updated : Jul 11, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.