ETV Bharat / state

अयोध्या: घर बैठे गेहूं बेच सकेंगे किसान, घर पहुंचेगा क्रय केंद्र का टोकन - किसानों से गेहूं खरीदेगी सरकार

लॉकडाउन के दौरान किसानों की उपज का पूरा लाभ देने को लेकर प्रशासन गंभीर है. ऐसे में अयोध्या के जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले छोटे किसानों का सर्वे करने का निर्देश दिया है. क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने वाले किसानों के घर टोकन पहुंचेगा.

डीएम अयोध्या
डीएम अयोध्या
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:51 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:10 PM IST

अयोध्या: जिले में गेहूं की फसल लगभग 90 प्रतिशत कट चुकी है. करीब 50 प्रतिशत गेहूं क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए तैयार है. ऐसे में किसानों को गेहूं की खरीद करने के लिए बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. लॉकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वह अपने-अपने उत्पाद को बिचौलियों के हाथ न बेचें. जिले के सभी छोटे किसानों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिस दिन किसानों को गेहूं क्रय केंद्र रोड पहुंचाना होगा उस दिन का टोकन उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा.

51 केंद्रों पर हो रही गेहूं की खरीद

जिला प्रशासन ने किसानों के गेहूं की खरीद के लिए जिले भर में क्रय केंद्र बनाए हैं. इनमें से 46 क्रय केंद्रों पर अब तक 11,374 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किसानों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने किसानों के कोरोना से लड़ने में सक्षम होने की कामना की है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद के लिए छोटे किसानों का भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. किसान जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिलाधिकारी ने किसानों से लॉकडाउन के दौरान अपरिहार्य कारणों से ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज

अयोध्या: जिले में गेहूं की फसल लगभग 90 प्रतिशत कट चुकी है. करीब 50 प्रतिशत गेहूं क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए तैयार है. ऐसे में किसानों को गेहूं की खरीद करने के लिए बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. लॉकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वह अपने-अपने उत्पाद को बिचौलियों के हाथ न बेचें. जिले के सभी छोटे किसानों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिस दिन किसानों को गेहूं क्रय केंद्र रोड पहुंचाना होगा उस दिन का टोकन उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा.

51 केंद्रों पर हो रही गेहूं की खरीद

जिला प्रशासन ने किसानों के गेहूं की खरीद के लिए जिले भर में क्रय केंद्र बनाए हैं. इनमें से 46 क्रय केंद्रों पर अब तक 11,374 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किसानों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने किसानों के कोरोना से लड़ने में सक्षम होने की कामना की है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद के लिए छोटे किसानों का भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. किसान जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिलाधिकारी ने किसानों से लॉकडाउन के दौरान अपरिहार्य कारणों से ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज

Last Updated : May 29, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.