अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं और खिलाड़ियों का सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर मामला दर्ज है, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.
राकेश टिकैत अपने निजी दौरे पर अयोध्या के बीकापुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए किसान नेता ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्रीय खिलाड़ी आंदोलन कर रहे हैं. वे अपने मेडल हरिद्वार में गंगा जी में बहाने गए थे. उन्होंने खिलाड़ियों को 5 दिन का समय दिया है कि सरकार से बातचीत की जाएगी.
टिकैत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सहारनपुर में जाट और ठाकुर को लड़ाया जा रहा है. ब्राह्मणों को ठाकुर से लड़ाया जा रहा है, गुजरात में पटेल को नॉन पटेल से और हरियाणा में जाट को नॉन जाट से लड़ाया जा रहा है. भाजपा हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा रही है. देश में सभी जगह पर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है. भाजपा तोड़फोड़ करने वाली पार्टी है. लोगों को इनसे बच कर रहना चाहिए.
अयोध्या के सनबीम स्कूल में छात्रा की मौत पर समाजवादी पार्टी की चुप्पी को लेकर किसाने नेता ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाता तो देश के हालात ठीक होते. विपक्ष अपनी भूमिका में नहीं है. सरकार की कमियों को ढूंढकर आंदोलन व सत्याग्रह विपक्ष को करना चाहिए. इसलिए विपक्ष का देश में मजबूत होना जरूरी है.