ETV Bharat / state

अयोध्या के हनुमानगढ़ी में बम होने की सूचना से हड़कंप, पुलिस की गिरफ्त में कॉलर

एक अनजान कॉलर द्वारा अयोध्या पुलिस को सूचना दी गई कि सहादतगंज हनुमानगढ़ी मंदिर के अंदर बम रखा हुआ है. जिस समय यह सूचना मिली उस समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. आनन-फानन में एसएसपी शैलेश पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर को खाली कराया. पुलिस का कहना है कि डॉग स्क्वायड की टीम और बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से पूरे मंदिर की सघन तलाशी कराई गई, फिलहाल कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

हनुमानगढ़ी में बम होने की सूचना से हड़कंप
हनुमानगढ़ी में बम होने की सूचना से हड़कंप
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 12:06 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 1:52 AM IST

अयोध्या: शनिवार की देर शाम करीब नौ बजे अयोध्या के सहादतगंज इलाके में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में बम मौजूद होने की खबर से हड़कंप मच गया. एक अनजान कॉलर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि मंदिर के अंदर बम रखा हुआ है. जबकि गुरु पूर्णिमा का पर्व होने के कारण मंदिर परिसर में भंडारा चल रहा था और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. एसएसपी शैलेश पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मंदिर को खाली कराया और डॉग स्क्वायड बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से पूरे मंदिर की सघन तलाशी कराई गई.

हनुमानगढ़ी में बम होने की सूचना से हड़कंप
संवेदनशील है राम नगरी अयोध्या
आपको बता दें कि शनिवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व के कारण राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क था. वहीं, लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के सहयोगी संगठन के आतंकियों के मामले के बाद अयोध्या बेहद संवेदनशील मानी जा रही है. ऐसे में एक अनजान कॉलर द्वारा शहर के प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में बम मौजूद होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सचेत हो गया. आनन-फानन में एसएसपी शैलेश पांडे की मौजूदगी में बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने परिसर को घेर लिया. आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया. मंदिर के अंदर चेकिंग अभियान चलाकर मंदिर और मंदिर के बाहर खड़े वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ.





नशे में युवक ने फैलाई सनसनी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि जिस समय यह सूचना मिली तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हमारी एक टीम जहां मंदिर परिसर की तलाशी ले रही थी तो वहीं दूसरी टीम उस कॉलर के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही थी. तकरीबन एक घंटे के अंदर ही उस कॉलर को भी हिरासत में ले लिया गया जिसने मंदिर में बम होने की जानकारी दी थी.

पूछताछ में यह जानकारी मिली कि अनिल नाम का यह युवक कानपुर का रहने वाला है. 2017 में अयोध्या में रहने वाली अपनी बहन के यहां आ गया, तब से यहीं रह रहा है. पुलिस ने बताया कि उसी ने शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन कर बम होने की झूठी खबर दी थी. एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर की तलाशी ले ली गई. जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया है. सब कुछ सामान्य है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.



बेहद प्रतिष्ठित है हनुमान गढ़ी मंदिर


आपको बताते चलें कि शहर के सहादत गंज इलाके में स्थित विशालकाय हनुमान मंदिर बेहद प्रतिष्ठित है. हर शनिवार और मंगलवार को यहां पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती है. आज शनिवार होने के कारण और गुरु पूर्णिमा का पर्व होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. वहीं मंदिर में भंडारे का आयोजन भी चल रहा था. ऐसे में बम होने की खबर से हड़कंप मचना लाजमी है. फिलहाल सब कुछ सामान्य होने की जानकारी मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.



अयोध्या: शनिवार की देर शाम करीब नौ बजे अयोध्या के सहादतगंज इलाके में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में बम मौजूद होने की खबर से हड़कंप मच गया. एक अनजान कॉलर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि मंदिर के अंदर बम रखा हुआ है. जबकि गुरु पूर्णिमा का पर्व होने के कारण मंदिर परिसर में भंडारा चल रहा था और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. एसएसपी शैलेश पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मंदिर को खाली कराया और डॉग स्क्वायड बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से पूरे मंदिर की सघन तलाशी कराई गई.

हनुमानगढ़ी में बम होने की सूचना से हड़कंप
संवेदनशील है राम नगरी अयोध्या
आपको बता दें कि शनिवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व के कारण राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क था. वहीं, लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के सहयोगी संगठन के आतंकियों के मामले के बाद अयोध्या बेहद संवेदनशील मानी जा रही है. ऐसे में एक अनजान कॉलर द्वारा शहर के प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में बम मौजूद होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सचेत हो गया. आनन-फानन में एसएसपी शैलेश पांडे की मौजूदगी में बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने परिसर को घेर लिया. आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया. मंदिर के अंदर चेकिंग अभियान चलाकर मंदिर और मंदिर के बाहर खड़े वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ.





नशे में युवक ने फैलाई सनसनी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि जिस समय यह सूचना मिली तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हमारी एक टीम जहां मंदिर परिसर की तलाशी ले रही थी तो वहीं दूसरी टीम उस कॉलर के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही थी. तकरीबन एक घंटे के अंदर ही उस कॉलर को भी हिरासत में ले लिया गया जिसने मंदिर में बम होने की जानकारी दी थी.

पूछताछ में यह जानकारी मिली कि अनिल नाम का यह युवक कानपुर का रहने वाला है. 2017 में अयोध्या में रहने वाली अपनी बहन के यहां आ गया, तब से यहीं रह रहा है. पुलिस ने बताया कि उसी ने शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन कर बम होने की झूठी खबर दी थी. एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर की तलाशी ले ली गई. जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया है. सब कुछ सामान्य है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.



बेहद प्रतिष्ठित है हनुमान गढ़ी मंदिर


आपको बताते चलें कि शहर के सहादत गंज इलाके में स्थित विशालकाय हनुमान मंदिर बेहद प्रतिष्ठित है. हर शनिवार और मंगलवार को यहां पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती है. आज शनिवार होने के कारण और गुरु पूर्णिमा का पर्व होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. वहीं मंदिर में भंडारे का आयोजन भी चल रहा था. ऐसे में बम होने की खबर से हड़कंप मचना लाजमी है. फिलहाल सब कुछ सामान्य होने की जानकारी मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.



Last Updated : Jul 25, 2021, 1:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.