ETV Bharat / state

एक साल बाद टूटी परिवहन विभाग की नींद, फैजाबाद को बदलकर किया अयोध्या डिपो - दीपोत्सव से ठीक 8 दिन पहले इसके नाम मे परिवर्तन किया जा रहा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में परिवहन विभाग अब नींद से जाग उठा है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिसमें जिला फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करना भी शामिल था. हालांकि दीपोत्सव से ठीक 8 दिन पहले इसके नाम मे परिवर्तन करते हुए 'फैजाबाद डिपो को बदलकर अयोध्या डिपो' परिवहन विभाग की ओर से किया गया.

परिवहन विभाग ने फैजाबाद डिपो को बदलकर अयोध्या डिपो किया.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:26 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. उन फैसलों में एक था जिला फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करना, जिसे एक साल पहले ही सरकार की ओर से किया जा चुका था. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एक साल तक नींद में सोया रहा. डिपो का नाम फैजाबाद से बदलकर अयोध्या करने के मामले को विभाग लटकाए रखा.

परिवहन विभाग ने फैजाबाद डिपो को बदलकर अयोध्या डिपो किया.

दीपोत्सव से पहले जाग उठा परिवहन विभाग
वहीं अब दीपोत्सव से ठीक 8 दिन पहले इसके नाम मे परिवर्तन करते हुए 'फैजाबाद डिपो को बदलकर अयोध्या डिपो' किया गया है. यूपी एसआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर के निर्देश पर फैजाबाद डिपो का नाम बदल दिया गया है जबकि सरकार ने एक साल पहले ही इसका फैसला कर लिया था.

फाइलों में घूमाते रहे अधिकारी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अधिकारियों में कितना आलस भरा है और वो बड़े से बड़े निर्णय को फाइलों में किस कदर घुमा सकते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. जिले फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने का निर्णय सरकार ने एक साल पहले कर लिया था. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एक साल तक इस मामले को फाइल में घुमाता रहा, जिसे एमडी राजशेखर ने आते ही फाइल से निकालकर काम शुरू करवा दिया.

इसे भी पढ़ें- जनता के साथ न्याय करें अधिकारी, नहीं तो मिलेगा यश भारती: धर्मेन्द्र यादव

फैजाबाद डिपो का नाम बदलकर हुआ अयोध्या डिपो
शुक्रवार से फैजाबाद डिपो की सभी बसों में अब अयोध्या डिपो लिखा हुआ मिलेगा. दीपोत्सव से ठीक पहले परिवहन विभाग का नींद से जाग जाना एक शुभ सूचना है, जो बताता है कि पूरी सरकार अब कुछ ही दिनों में अयोध्य में होगी. ऐसे में बदलना तो तय ही, लेकिन इसमें इतनी देरी क्यों हुई ये बात किसी से छुपी नहीं है. फिलहाल ब्यूरो क्रेसी में बदलाव कब और कैसे होगा ये तो अब योगी आदित्यनाथ ही बता सकते हैं क्योंकि अगले चुनावों में भी उन्हें ही जाना है.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. उन फैसलों में एक था जिला फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करना, जिसे एक साल पहले ही सरकार की ओर से किया जा चुका था. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एक साल तक नींद में सोया रहा. डिपो का नाम फैजाबाद से बदलकर अयोध्या करने के मामले को विभाग लटकाए रखा.

परिवहन विभाग ने फैजाबाद डिपो को बदलकर अयोध्या डिपो किया.

दीपोत्सव से पहले जाग उठा परिवहन विभाग
वहीं अब दीपोत्सव से ठीक 8 दिन पहले इसके नाम मे परिवर्तन करते हुए 'फैजाबाद डिपो को बदलकर अयोध्या डिपो' किया गया है. यूपी एसआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर के निर्देश पर फैजाबाद डिपो का नाम बदल दिया गया है जबकि सरकार ने एक साल पहले ही इसका फैसला कर लिया था.

फाइलों में घूमाते रहे अधिकारी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अधिकारियों में कितना आलस भरा है और वो बड़े से बड़े निर्णय को फाइलों में किस कदर घुमा सकते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. जिले फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने का निर्णय सरकार ने एक साल पहले कर लिया था. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एक साल तक इस मामले को फाइल में घुमाता रहा, जिसे एमडी राजशेखर ने आते ही फाइल से निकालकर काम शुरू करवा दिया.

इसे भी पढ़ें- जनता के साथ न्याय करें अधिकारी, नहीं तो मिलेगा यश भारती: धर्मेन्द्र यादव

फैजाबाद डिपो का नाम बदलकर हुआ अयोध्या डिपो
शुक्रवार से फैजाबाद डिपो की सभी बसों में अब अयोध्या डिपो लिखा हुआ मिलेगा. दीपोत्सव से ठीक पहले परिवहन विभाग का नींद से जाग जाना एक शुभ सूचना है, जो बताता है कि पूरी सरकार अब कुछ ही दिनों में अयोध्य में होगी. ऐसे में बदलना तो तय ही, लेकिन इसमें इतनी देरी क्यों हुई ये बात किसी से छुपी नहीं है. फिलहाल ब्यूरो क्रेसी में बदलाव कब और कैसे होगा ये तो अब योगी आदित्यनाथ ही बता सकते हैं क्योंकि अगले चुनावों में भी उन्हें ही जाना है.

Intro:अयोध्या. उत्तर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाओं और फैसलों में से एक जिला फैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करना भी शामिल था। जिसे एक साल पहले ही किया जा चुका है। लेकिन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग1साल तक नींद में रहा जिसने इस मामले को लटकाए रखा। अब दीपोत्सव से ठीक 8 दिन पहले इसके नाम मे परिवर्तन करते हुए " फैजाबाद डिपो को बदलकर अयोध्या डिपो" किया है। यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर के निर्देश पर फैजाबाद डिपो का नाम बदल दिया गया है। जबकि सरकार ने एक साल पहले ही इसका फैसला कर लिया था।
Body:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अधिकारियों में कितना आलस भरा है और वो बड़े से बड़े निर्णय को फाइलों में किस कदर घुमा सकते हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस जिले फैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने का निर्णय सरकार ने एक साल पहले कर लिया वहीं, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एक साल तक इस मामले को फ़ाइल में घुमाता रहा। जिसे एमडी राजशेखर ने आते ही फ़ाइल से निकालकर काम शुरू करवा दिया।
जिसमें आज से फैज़ाबाद डिपो की सभी बसों में अब अयोध्या डिपो लिखा हुआ मिलेगा। दीपोत्सव से ठीक पहले परिवहन विभाग का नींद से जाग जाना एक शुभ सूचना है, जो बताता है कि पूरी सरकार अब कुछ ही दिनों में अयोध्य में होगी। ऐसे में बदलना तो तय ही। लेकिन इसमे इतनी देरी क्यों हुई ये बात किसी से छुपी नहीं है, फिलहाल ब्यूरो क्रेसी में बदलाव कब और कैसे होगा, होगा या नहीं ये तो अब योगी आदित्यनाथ ही बता सकते हैं। क्योंकि अगले चुनावों में भी उन्हें ही जाना है। Conclusion:दिनेश मिश्रा।
8707765484
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.