ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने की छापेमारी, कच्ची शराब बरामद - ayodhya ilegal liqour

अयोध्या के डीएम के निर्देश पर जिले की आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बरामद की गई, लेकिन आरोपी भाग निकले.

आबकारी विभाग ने जब्त की कच्ची शराब
आबकारी विभाग ने जब्त की कच्ची शराब
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 11:37 AM IST

अयोध्या: डीएम अनुज कुमार झा के निर्देश पर जिले की आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने सोनेडाड गांव में छापा मारकर 2000 लीटर कच्ची शराब बनाने के प्रयोग में आने वाला लहन और 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

पुलिस के हाथ नहीं आए आरोपी

इस कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग किसी भी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही. जनपद के ग्रामीण क्षेत्र तारों में इलाके के सोनेडाड गांव में लंबे समय से कच्ची शराब का अवैध कारोबार एक कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा था. इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत सोनेडाड गांव सहित अन्य कई स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. इसमें आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 2000 लीटर लहन बरामद करते हुए मौके पर नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

पहले भी कर चुके हैं कार्रवाई

यह पहला मौका नहीं है जब आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में कच्ची शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण तो बरामद हुए, लेकिन इस कारोबार से जुड़े अपराधी भागने में कामयाब रहे.

अयोध्या: डीएम अनुज कुमार झा के निर्देश पर जिले की आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने सोनेडाड गांव में छापा मारकर 2000 लीटर कच्ची शराब बनाने के प्रयोग में आने वाला लहन और 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

पुलिस के हाथ नहीं आए आरोपी

इस कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग किसी भी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही. जनपद के ग्रामीण क्षेत्र तारों में इलाके के सोनेडाड गांव में लंबे समय से कच्ची शराब का अवैध कारोबार एक कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा था. इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत सोनेडाड गांव सहित अन्य कई स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. इसमें आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 2000 लीटर लहन बरामद करते हुए मौके पर नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

पहले भी कर चुके हैं कार्रवाई

यह पहला मौका नहीं है जब आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में कच्ची शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण तो बरामद हुए, लेकिन इस कारोबार से जुड़े अपराधी भागने में कामयाब रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.