अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं. उनके संपर्क में आए विश्वविद्यालय के तीन और प्रोफेसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कुलपति के कोरोना संक्रमित मिलने पर उनके वाहन चालक, सुरक्षाकर्मी और गेस्ट हाउस के कर्मचारियों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाभासेमर में कोरोना जांच कराई जा रही है. जिसके बाद उन्हें आइसोलट कर दिया जाएगा. वहीं कुलपति को वाराणसी स्थित उनके आवास पर आइसोलेट किया गया है.
दरअसल, कुलपति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच करा रहा है. जांच कराने के बाद सोमवार यानी 24 अगस्त को शाम 4 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन यूनिवर्सिटी के सभी विभागों को सील करने की योजना बनाएगा.
आप को बता दें कि 23 अगस्त को अयोध्या में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए. जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 661 पहुंच गई है. अब तक कुल 2405 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं 1707 मरीज रिकवर हो चुके हैं. 1755 कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है.