अयोध्या: जनपद में तालाबों हुए अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है. तालाबों पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल सदर तहसील के अंतर्गत जिलाधिकारी को तालाब पर कब्जे की शिकायत मिली थी.
शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने सबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार को तलब किया है. जिलाधिकारी ने त्वरित रूप से तालाबों को कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा डीएम ने अतिक्रमण हटाने पर होने वाले खर्च को दबंगो से वसूलने के निर्देश दिए हैं.
कई अधिकारियों पर गिरी गाज
जनपद में तालाबों पर हुए अबैध कब्जे को लेकर डीएम अनुज कुमार झा ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तालाबों को कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा डीएम ने लेखपाल प्रदीप तिवारी व ग्राम विकास अधिकारी सालिनी वर्मा को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने संबंधित अधिकारियों से अवैध कब्जों वाले तालाबों की तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है.