ETV Bharat / state

अयोध्या में 13 नवंबर को मनेगा दीपोत्सव, इस बार दो झांकियां रहेंगी विशेष

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 2:33 PM IST

अयोध्या में इस बार दीपोत्सव 11 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक मनाया जाएगा. शहर में मुख्य रूप से 13 नवंबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. इस दीपोत्सव में 11 झांकियां निकाली जाएंगी. साधु-संत और महिलाओं ने इन झांकियों का स्वागत भी किया है.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी में इस बार दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के सामने 13 नवंबर को दीपक जलाकर और रामलला की आरती कर दीपावली मनाएंगे. वहीं इस दौरान पहली बार झांकियों में दो विशेष झांकियां भी सम्मिलित की जाएंगी. एक झांकी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में हनुमानजी द्वारा लंका दहन कर एक मैसेज देने का प्रयास किया जाएगा. वहीं दूसरी झांकी अहिल्या उद्धार के माध्यम से मिशन शक्ति, नारी शक्ति और नारी स्वालंबन को लेकर निकाली जाएंगी.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का होगा पालन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का चौथा दीपोत्सव अयोध्या में मनाया जा रहा है. इस बार दीपोत्सव बेहद खास है, लेकिन इसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का भी पालन देखने को मिलेगा. अबकी बार 11 झांकियों को दीपोत्सव में शामिल किया गया है, जो साकेत डिग्री कॉलेज से राम कथा पार्क तक निकाली जाएंगी.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

11 झांकियों में सरकार मैसेज देने का कर रही प्रयास

दीपावली के मौके पर इस बार 11 झांकियों में सरकार मैसेज देने का प्रयास कर रही है. पहली झांकी पुत्रेष्ठि यज्ञ के माध्यम से सबको सुरक्षा भयमुक्त समाज का मैसेज है. वहीं गुरुकुल शिक्षा की झांकी से बच्चों का शिक्षा का अधिकार बेसिक शिक्षा का मैसेज है. राम सीता विवाह की झांकी से बेटियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था का मैसेज है. जबकि अहिल्या उद्धार की झांकी से मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी स्वालंबन 1090 एवं 1076 की सुविधा का मैसेज है, पंचवटी की झांकी से वन एवं पर्यावरण संरक्षण का मैसेज है.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

इन झांकियों से मिलेगा ये मैसेज

अहिल्या उद्धार की झांकी से मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी स्वालंबन 1090 एवं 1076 की सुविधा का मैसेज है. पंचवटी की झांकी से वन एवं पर्यावरण संरक्षण का मैसेज है. रामेश्वरम सेतु की झांकी से उत्तर प्रदेश में पुलों के निर्माण का मैसेज है. पुष्पक विमान की झांकी से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बेहतर वायु कनेक्टिविटी का मैसेज है. केवट प्रसंग के झांकी से समाज कल्याण का मैसेज है. राम दरबार की झांकी से बेहतर कानून व्यवस्था का मैसेज है. सबरी राम मिलाप की झांकी से महिला कल्याण का मैसेज है और लंका दहन हनुमान जी द्वारा इस झांकी से अपराधियों के विरुद्ध अभियान का मैसेज है.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने की चयनित

इस बार दीपोत्सव में यह झांकियां उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा चयनित की गई हैं. इनके माध्यम से योगी सरकार एक मैसेज देश और दुनिया को देना चाहती है. इसमें एक बड़ा मैसेज उत्तर प्रदेश में सरकार की बेहतरी और सरकार के कार्यों को लेकर भी है.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
इन 11 झांकियों में 2 प्रमुख झांकियों को लेकर संत समाज और महिलाओं ने योगी सरकार के कार्यों को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है. साथ ही इन दोनों झांकियों का स्वागत भी किया है. जगतगुरु राम दिनेशचार्य लंका दहन की तुलना योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधी और भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान से की है. योगी आदित्यनाथ के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए जगतगुरु राम दिनेश चार्य ने कहा कि लंका का अर्थ दीन-दुखियों की संपत्ति पर अपराधियों द्वारा निर्माण से तुलना की है.

अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी में इस बार दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के सामने 13 नवंबर को दीपक जलाकर और रामलला की आरती कर दीपावली मनाएंगे. वहीं इस दौरान पहली बार झांकियों में दो विशेष झांकियां भी सम्मिलित की जाएंगी. एक झांकी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में हनुमानजी द्वारा लंका दहन कर एक मैसेज देने का प्रयास किया जाएगा. वहीं दूसरी झांकी अहिल्या उद्धार के माध्यम से मिशन शक्ति, नारी शक्ति और नारी स्वालंबन को लेकर निकाली जाएंगी.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का होगा पालन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का चौथा दीपोत्सव अयोध्या में मनाया जा रहा है. इस बार दीपोत्सव बेहद खास है, लेकिन इसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का भी पालन देखने को मिलेगा. अबकी बार 11 झांकियों को दीपोत्सव में शामिल किया गया है, जो साकेत डिग्री कॉलेज से राम कथा पार्क तक निकाली जाएंगी.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

11 झांकियों में सरकार मैसेज देने का कर रही प्रयास

दीपावली के मौके पर इस बार 11 झांकियों में सरकार मैसेज देने का प्रयास कर रही है. पहली झांकी पुत्रेष्ठि यज्ञ के माध्यम से सबको सुरक्षा भयमुक्त समाज का मैसेज है. वहीं गुरुकुल शिक्षा की झांकी से बच्चों का शिक्षा का अधिकार बेसिक शिक्षा का मैसेज है. राम सीता विवाह की झांकी से बेटियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था का मैसेज है. जबकि अहिल्या उद्धार की झांकी से मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी स्वालंबन 1090 एवं 1076 की सुविधा का मैसेज है, पंचवटी की झांकी से वन एवं पर्यावरण संरक्षण का मैसेज है.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

इन झांकियों से मिलेगा ये मैसेज

अहिल्या उद्धार की झांकी से मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी स्वालंबन 1090 एवं 1076 की सुविधा का मैसेज है. पंचवटी की झांकी से वन एवं पर्यावरण संरक्षण का मैसेज है. रामेश्वरम सेतु की झांकी से उत्तर प्रदेश में पुलों के निर्माण का मैसेज है. पुष्पक विमान की झांकी से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बेहतर वायु कनेक्टिविटी का मैसेज है. केवट प्रसंग के झांकी से समाज कल्याण का मैसेज है. राम दरबार की झांकी से बेहतर कानून व्यवस्था का मैसेज है. सबरी राम मिलाप की झांकी से महिला कल्याण का मैसेज है और लंका दहन हनुमान जी द्वारा इस झांकी से अपराधियों के विरुद्ध अभियान का मैसेज है.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.

प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने की चयनित

इस बार दीपोत्सव में यह झांकियां उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा चयनित की गई हैं. इनके माध्यम से योगी सरकार एक मैसेज देश और दुनिया को देना चाहती है. इसमें एक बड़ा मैसेज उत्तर प्रदेश में सरकार की बेहतरी और सरकार के कार्यों को लेकर भी है.

दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
दीपोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी की तस्वीर.
इन 11 झांकियों में 2 प्रमुख झांकियों को लेकर संत समाज और महिलाओं ने योगी सरकार के कार्यों को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है. साथ ही इन दोनों झांकियों का स्वागत भी किया है. जगतगुरु राम दिनेशचार्य लंका दहन की तुलना योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधी और भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान से की है. योगी आदित्यनाथ के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए जगतगुरु राम दिनेश चार्य ने कहा कि लंका का अर्थ दीन-दुखियों की संपत्ति पर अपराधियों द्वारा निर्माण से तुलना की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.