लखनऊ: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या नगरी, युगों से सम्पूर्ण विश्व के मध्य भक्ति और आस्था का केंद्र बिंदु रही है. इस नगरी की यही महत्ता ईश्वर के अनुरागियों और श्रृद्धालुओं को बरबस अपनी ओर आकृष्ट करती है. इस पावन भूमि पर नित्यप्रति पूरे विश्व से असंख्य भक्तों का इस नगर में आगमन होता है. अपनी इसी महत्ता के कारण अयोध्या नगरी का रेलवे स्टेशन भी भारतीय रेल पर अपना एक विशेष स्थान रखता है. रेल परिचालन व्यवस्था से अनेक गाड़ियों को संचालित करते हुए अनेक यात्रियों का इस नगर में सुविधाजनक आवागमन भी रेलवे करा रहा है.
उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि भविष्य में अयोध्या की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन के संरचनात्मक स्वरूप, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सौंदर्य और विभिन्न आवश्यक सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता के मानकों के साथ उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है. अयोध्या स्टेशन की नवीनतम और आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस भवन के लिए वितीय वर्ष 2017-18 में अस्सी करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिसे वर्तमान में बढाकर 104.77 करोड रुपये कर दिया गया है.
RITES को दिया गया जिम्मा
इस स्टेशन भवन का निर्माण रेलवे की राइट्स (RITES) उपक्रम द्वारा किया जा रहा है. इस भवन का निर्माण दो चरणों में होगा. प्रथम चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2, 3 में विकास कार्य, वर्तमान सरकुलेटिंग एरिया का विकास व होल्डिंग एरिया का विकास होगा. राजीव चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन का निर्माण व अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य होना है. इन सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन के आंतरिक व बाह्य परिसर का नवीनीकरण करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि जैसे टिकट काउंटर की संख्या विस्तार, प्रतीक्षालय सुविधा विस्तार, वातानुकूलित तीन विश्रामालय, 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री प्रसाधन सहित, दस बेड वाली महिला डोरमेट्री प्रसाधन सहित, एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज, फूड प्लाज़ा, दुकानें, अतिरिक्त शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा.
इसके अतिरिक्त स्टेशन पर पर्यटक केंद्र, टैक्सी बूथ, शिशु विहार, वीआईपी. लाउंज, सभागार और विशिष्ट अतिथि गृह समेत अनेक अन्य वांछित सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए निरन्तर निर्माण व विकास कार्य प्रगति पर है. इन सभी विकास कार्यों को कराया जा रहा है.