अयोध्या: राम नगरी को बड़ी धार्मिक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित करने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार मंगलवार को भी अयोध्या को बड़ा तोहफा देगी. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसी बीच मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy cm Keshav Prasad Maurya) भी यहां पर विकास की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही राम जन्मभूमि आंदोलन में बलिदान देने वाले स्वर्गीय राम अचल गुप्ता की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy cm Keshav Prasad Maurya) डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में करीब 15 अरब की 996 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. यह सभी विकास कार्य की परियोजनाएं अयोध्या मंडल के सभी 5 जिलों की है. इनमें पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम की परियोजनाएं शामिल हैं. यह सभी विभाग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास हैं.
इससे पहले भी सोमवार को यहां पर रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने 22 परियोजनाओं लोकार्पण किया. उन्होंने राजकीय बालिका छात्रावास परिसर में एक साथ 22 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. विधायक निधि व पूर्वांचल विकास निधि से बनी करीब 10 किलोमीटर सड़क का भी लोकार्पण किया. सड़कों के निर्माण में लगभग 3 करोड़ 94 लाख 70 हजार रुपये की लागत आई है.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर 5 साल में पहली बार पहुंचे CM योगी, मनमुटाव दूर करने की हुई कवायद