अयोध्या: राजस्थान जिले के जालौर गांव में 8 वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की पीटकर हत्या के विरोध में अयोध्या में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. शहर के तिकोनिया पार्क में एकत्रित हुए युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर छात्र इंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी. शाम 6 बजे के करीब हजारों की संख्या में युवा तिकोनिया पार्क में एकत्रित हुए और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
इस दौरान युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च तिकोनिया पार्क से शुरू होकर पुलिस लाइन तिराहे पर समाप्त हुआ. साथ ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. कैंडल मार्च में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए.
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि उस मासूम की हत्या केवल जाति देखकर की गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. क्या यही आजादी है कि, केवल पानी पीने पर किसी की हत्या कर दी जाए? हमारी सरकार से मांग है कि, बच्चे के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही एक करोड़ का मुवावजा भी दिया जाए.
कांग्रेस की गूंगी बहरी सरकार अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दे पाई है. अगर बहुजन समाज एकत्र होकर खड़ा हो गया तो दलित विरोधी सरकार के लोग इस देश में नहीं रह पायेंगे. मासूम बच्चे को इंसाफ दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़े-अर्द्धनग्न हालत में मिला लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका