ETV Bharat / state

अयोध्या में तीसरे दिन भी शव मिलने से मचा हड़कंप - अयोध्या में तीसरे दिन भी मिला शव

अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज इलाके में गन्ने के खेत में एक अधेड़ का शव मिला है.अधेड़ की शव पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं है, जिसकी वजह से मौत की गुत्थी उलझी हुई है.

रुदौली कोतवाली, अयोध्या.
रुदौली कोतवाली, अयोध्या.
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:08 PM IST

अयोध्याः जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना लावारिस शव का मिलना और संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. लगातार तीसरे दिन गुरुवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज इलाके में भोर में गन्ने के खेत में एक अधेड़ का शव पाया गया है. अधेड़ की मौत कैसे हुई यह भी रहस्य बना हुआ है. अधेड़ की शव पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं है. ज्ञात हो कि बुधवार को भी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव में कुएं में एक लावारिश शव मिला था. जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

गन्ने के खेत में पड़ा था शव
क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सुजागंज पुलिस चौकी इलाके में उधरोरा गांव के लोगों ने गन्ने के खेत में एक लावारिस शव पड़ा होने की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. इस दौरान जानकारी मिली कि शव जहांगीराबाद के रहने वाले सिया राम पुत्र अशर्फीलाल (45) वर्ष का है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है.

10 साल मृतक को छोड़ गई थी पत्नी
क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के बच्चे नहीं थे और 10 वर्ष पूर्व उनका अपनी पत्नी से भी संबंध विच्छेद हो गया था. अभी तक किसी अपराधिक घटना की बात सामने नहीं आई है. फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है कि आखिरकार मृतक गन्ने के खेत तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई.

अयोध्याः जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना लावारिस शव का मिलना और संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. लगातार तीसरे दिन गुरुवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज इलाके में भोर में गन्ने के खेत में एक अधेड़ का शव पाया गया है. अधेड़ की मौत कैसे हुई यह भी रहस्य बना हुआ है. अधेड़ की शव पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं है. ज्ञात हो कि बुधवार को भी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव में कुएं में एक लावारिश शव मिला था. जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

गन्ने के खेत में पड़ा था शव
क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सुजागंज पुलिस चौकी इलाके में उधरोरा गांव के लोगों ने गन्ने के खेत में एक लावारिस शव पड़ा होने की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. इस दौरान जानकारी मिली कि शव जहांगीराबाद के रहने वाले सिया राम पुत्र अशर्फीलाल (45) वर्ष का है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है.

10 साल मृतक को छोड़ गई थी पत्नी
क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के बच्चे नहीं थे और 10 वर्ष पूर्व उनका अपनी पत्नी से भी संबंध विच्छेद हो गया था. अभी तक किसी अपराधिक घटना की बात सामने नहीं आई है. फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है कि आखिरकार मृतक गन्ने के खेत तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.