ETV Bharat / state

एसटीएफ ने रेल मंत्रालय के फर्जी सदस्य को दबोचा, रौब झाड़ने के लिए रखा था ओएसडी और गनर - अयोध्या अनूप चौधरी

अयोध्या में एसटीएफ (STF in Ayodhya) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने कई राज्यों में ठगी का जाल (trap of fraud) फैला रखा था. पकड़े जाने के बाद के बाद उसके कारनामे एक-एककर सामने आ रहे हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले इस शख्स की क्या है कहानी, जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 6:47 PM IST

अयोध्या : केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले को एसटीएफ ने दबोच लिया है. गिरफ्तार किए गए अनूप चौधरी पर आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर लोगों से करोड़ रुपये की ठगी की है. अनूप पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

पुलिस के मुताबिक अनूप चौधरी पिलखांवा थाना रौनाही, अयोध्या का रहने वाला है. अनूप खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर लोगों से पर ठगी करता था. अभी तक उसने करोड़ों रुपये की ठगी की है. अनूप चौधरी अपनी सफेद रंग की स्कार्पियो से गनर और कुछ लोगों के साथ अयोध्या में धार्मिक स्थलों का दर्शन करने आने वाला है.

अयोध्या.
अयोध्या.


अयोध्या में पुलिस ने ठग को पकड़ा
अनूप के अयोध्या आने की सूचना पर एसटीएफ चौकन्नी हो गई. सोमवार की रात सर्किट हाउस जाने वाली सड़क पर अनूप की स्कार्पियो आती दिखायी दी. आगे की सीट पर गनर बैठा था. स्कार्पियो से एक पुलिसकर्मी उतरा और उसने अपना नाम पवन कुमार वर्तमान तैनाती गाजियाबाद बताया. अंदर बैठे अनूप चौधरी को रेल मंत्रालय का सदस्य बताया. कहा कि वह गनर ड्यूटी में तैनात है. साथ बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सतेन्द्र वर्मा निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊ बताया. बताया कि अनूप से उसकी मुलाकात एयरपोर्ट पर प्रतीक्षालाय में हुई थी. अनूप के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया है. वहीं अनूप ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मंत्रालय का अशासकीय सदस्य है.
चालक के बनवाए थे दो आधार कार्ड

पूछताछ में चालक फिरोज आलम ने बताया कि एक वर्ष से अनूप का वाहन चला रहा है. अनूप ने उसके नाम से दो आधार कार्ड बनवाए थे. अनूप ने बताया कि मंत्रियों को प्राप्त प्रोटोकाल देखकर उसने भी निजी तौर पर श्रीनिवास नाराला को अपना ओएसडी बना लिया. अब पुलिस अनूप के ठगी के मामलों की पड़ताल में जुटी है. साथ ही उसकी सुरक्षा में तैनात गनर के बारे में तहकीकात की जा रही है. अंदेशा है कि वह भी फर्जी पुलिसकर्मी है.

कहां-कहां दर्ज हैं मुकदमे

अनूप चौधरी पर दर्ज मुकदमों की एक लंबी फेहरिश्त है. उस पर थाना विकास नगर लखनऊ, थाना हलद्वानी, नैनीताल, थाना कोतवाली बरेली, थाना कैराना शामली, थाना गजरौला अमरोहा, थाना श्यामनगर जयपुर, थाना नैनी प्रयागराज में मुकदमे हैं. थाना खटीमा और थाना हलद्वानी के मुकदमें में इसपर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें : युवक की हत्या, घर में मिली खून से सनी लाश, भाई बोला- किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला

यह भी पढ़ें : अयोध्या में साधु की गला दबाकर निर्मम हत्या, पुलिस को शिष्य की तलाश

अयोध्या : केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले को एसटीएफ ने दबोच लिया है. गिरफ्तार किए गए अनूप चौधरी पर आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर लोगों से करोड़ रुपये की ठगी की है. अनूप पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

पुलिस के मुताबिक अनूप चौधरी पिलखांवा थाना रौनाही, अयोध्या का रहने वाला है. अनूप खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर लोगों से पर ठगी करता था. अभी तक उसने करोड़ों रुपये की ठगी की है. अनूप चौधरी अपनी सफेद रंग की स्कार्पियो से गनर और कुछ लोगों के साथ अयोध्या में धार्मिक स्थलों का दर्शन करने आने वाला है.

अयोध्या.
अयोध्या.


अयोध्या में पुलिस ने ठग को पकड़ा
अनूप के अयोध्या आने की सूचना पर एसटीएफ चौकन्नी हो गई. सोमवार की रात सर्किट हाउस जाने वाली सड़क पर अनूप की स्कार्पियो आती दिखायी दी. आगे की सीट पर गनर बैठा था. स्कार्पियो से एक पुलिसकर्मी उतरा और उसने अपना नाम पवन कुमार वर्तमान तैनाती गाजियाबाद बताया. अंदर बैठे अनूप चौधरी को रेल मंत्रालय का सदस्य बताया. कहा कि वह गनर ड्यूटी में तैनात है. साथ बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सतेन्द्र वर्मा निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊ बताया. बताया कि अनूप से उसकी मुलाकात एयरपोर्ट पर प्रतीक्षालाय में हुई थी. अनूप के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया है. वहीं अनूप ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मंत्रालय का अशासकीय सदस्य है.
चालक के बनवाए थे दो आधार कार्ड

पूछताछ में चालक फिरोज आलम ने बताया कि एक वर्ष से अनूप का वाहन चला रहा है. अनूप ने उसके नाम से दो आधार कार्ड बनवाए थे. अनूप ने बताया कि मंत्रियों को प्राप्त प्रोटोकाल देखकर उसने भी निजी तौर पर श्रीनिवास नाराला को अपना ओएसडी बना लिया. अब पुलिस अनूप के ठगी के मामलों की पड़ताल में जुटी है. साथ ही उसकी सुरक्षा में तैनात गनर के बारे में तहकीकात की जा रही है. अंदेशा है कि वह भी फर्जी पुलिसकर्मी है.

कहां-कहां दर्ज हैं मुकदमे

अनूप चौधरी पर दर्ज मुकदमों की एक लंबी फेहरिश्त है. उस पर थाना विकास नगर लखनऊ, थाना हलद्वानी, नैनीताल, थाना कोतवाली बरेली, थाना कैराना शामली, थाना गजरौला अमरोहा, थाना श्यामनगर जयपुर, थाना नैनी प्रयागराज में मुकदमे हैं. थाना खटीमा और थाना हलद्वानी के मुकदमें में इसपर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें : युवक की हत्या, घर में मिली खून से सनी लाश, भाई बोला- किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला

यह भी पढ़ें : अयोध्या में साधु की गला दबाकर निर्मम हत्या, पुलिस को शिष्य की तलाश

Last Updated : Oct 24, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.