अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र तारून इलाके में शौच के लिए गई एक वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत केशरुआ बुजुर्ग गांव निवासी उम्र लगभग 70 वर्ष राम शंकर निषाद उर्फ बावली पुत्र नगेश्वर सोमवार रात को घर से शौच के लिए निकला था. वह खेत के पास लहूलुहान हालत में दिखाई दिया. जानकारी होने पर पहुंचे परिजन उसे किसी तरह घर ले आए और बाइक से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही राम शंकर की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मृतक के घर के पास इकट्ठा हो गए. घटना की पृष्ठभूमि जमीन विवाद से जुड़ी हुई बताई जा रही है. मृतक के बेटे नंदलाल ने अपने पिता के हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक तारून अशोक कुमार यादव ने जांच की. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस वर्चुअल बैठक में जिले के सभी थानों के अध्यक्ष भी शामिल हुए थे. वहीं, देर रात एक वृद्ध की हत्या हो गई.
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार