अयोध्या : जनवरी 2024 में प्रस्तावित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. राम मंदिर के निर्माण कार्य ने भी रफ्तार पकड़ ली है. सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. दूसरी तरफ विश्व स्तरीय कार्यक्रम को भव्य रूप देने की कोशिश की जा रही है. इसमें विश्व हिंदू परिषद अहम भूमिका निभाएगा. 10 और 11 सितंबर को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय में विहिप के बड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है. इसमें आयोजन से देश के दो लाख गांवों को जोड़ने की रणनीति बनाई जाएगी.
कल और परसों होगी बैठक : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. 10 और 11 सितंबर को यह बैठक होगी. अखिल भारतीय पदाधिकारी, महामंत्री, संयुक्त महामंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय सह मंत्री, क्षेत्रीय मंत्री और क्षेत्रीय संगठन मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे. 10 सितंबर को सभी पदाधिकारी राम जन्म भूमि मंदिर परिसर में रामलला का दर्शन करेंगे और मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे. इस टोली की बैठक 10 और 11 सितंबर को होगी.
लोगों तक पहुंच बनाने पर होगी चर्चा : बैठक में इस विषय पर विचार होगा कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण भारत का वातावरण सात्विक, सांस्कृतिक और राममय कैसे बनाया जाए. प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में अनुशासन व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए क्या व्यवस्था बनाई जाए. कम से कम देश के 2 लाख गांव को कैसे आयोजन से जोड़ा जाए, इस पर रणनीति बनेगी. अगर किसी मंदिर से 100 परिवार जुड़े हैं तो हिंदुस्तान के 5 लाख मंदिरों तक कैसे पहुंच बनाई जाए आदि पर भी विचार-विमर्श होना है.
भवन निर्माण समिति की बैठक : महासचिव चंपत राय ने बताया कि भवन निर्माण समिति की बैठक लगातार नृपेंद्र मिश्रा के निर्देशन में हो रही है. मकर संक्रांति तक मंदिर का कितना काम हम पूरा कर सकते हैं, लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने आदि बिंदुओं पर चर्चा की जानी है. भवन निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा और गोपाल मौजूद थे. महासचिव ने कहा कि निर्माण कर रही संस्था का काम तकनीकी चिंतन करना है, हमारा काम देश के वातावरण को सकारात्मक और राममय बनाने का है.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर का कार्य नवंबर तक पूरा करने की कोशिश, प्रतिमा और मूर्तियां लगाने पर हुआ मंथनः चंपत राय
राम मंदिर का कार्य नवंबर तक पूरा करने की कोशिश, प्रतिमा और मूर्तियां लगाने पर हुआ मंथनः चंपत राय