ETV Bharat / state

वंदे भारत के बाद अब रामायण क्रूज की बारी, जल्द ही अयोध्यावासी करेंगे इस वीआईपी बोट पर सवारी - Navalt Ocean Electrified Company

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अब जल्द ही श्रद्धालुओं को इस पर बैठने का मौका मिलने वाला है.

etv bharat
रामायण क्रूज
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 9:26 PM IST

डीएम नीतीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्याः भारत की सबसे तेज चलने वाली प्रीमियम ट्रेनों में शुमार सेमी बुलेट वंदे भारत एक्सप्रेस को अपने शहर से होकर गुजरता हुआ देखने और इसमें सफर करने का अनुभव लेने के बाद अब अयोध्यावासी पवित्र सरयू नदी की जलधारा पर गुरुजी की सवारी करने वाले हैं. अब वह दिन दूर नहीं, जब अयोध्या में श्रद्धालु लग्जरी सोलर रामायण क्रूज पर बैठकर सरयू विहार कर सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या की गुप्तार घाट पर सोलर रामायण क्रूज का निर्माण शुरू हो चुका है.

10 किलोमीटर की दूरी में चलेगी रामायण क्रूज
अयोध्या के राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 पर गुप्तार घाट से अयोध्या के नया घाट तक चलने वाला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज अब आकार ले रहा है. गुप्तार घाट से अयोध्या घाट की दूरी करीब लगभग 10 किमी है. इस लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का संचालन अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी. सरयू किनारे गुप्तार घाट पर कवर्ड यार्ड बनाया गया है. इस यार्ड में सोलर रामायण क्रूज का निर्माण शुरू हो चुका है. अब वह दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु गुप्तार घाट से नया घाट तक 10 किलोमीटर सोलर क्रूज में बैठकर सरयू बिहार का आनंद ले सकेंगे. केरल के 2 इंजीनियरों की टीम देश की पहली लग्जरी सोलर क्रूज के निर्माण को गति प्रदान करने में जुटे हैं. रामनगरी के गुप्तार घाट पर का कवर्ड शेड में इस क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी कर रही है.

गुरुजी में सफर करने वालों को मिलेगा हवाई यात्रा जैसा अनुभव
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी, उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 10 करोड़ की लागत से इस क्रूज का निर्माण किया जा रहा है जिसका संचालन दीपोत्सव के मौके पर शुरू करने की तैयारी है.यह क्रूज़ दो मंजिला होगा और वातानुकूलित होगा.इसमें सफर करने वालों को हवाई जहाज की तरह सुविधाएं प्रदान की जाएगी.क्रूज पर यात्रियों को अयोध्या की आध्यात्मिक आभा को आत्मसात करने की अनुभूति होगी.

पढ़ेंः UP Tourism : अयोध्या में विकसित होगी क्रूज सेवा व वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की सुविधा, श्रद्धालुओं पर रहेगा खास फोकस

डीएम नीतीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्याः भारत की सबसे तेज चलने वाली प्रीमियम ट्रेनों में शुमार सेमी बुलेट वंदे भारत एक्सप्रेस को अपने शहर से होकर गुजरता हुआ देखने और इसमें सफर करने का अनुभव लेने के बाद अब अयोध्यावासी पवित्र सरयू नदी की जलधारा पर गुरुजी की सवारी करने वाले हैं. अब वह दिन दूर नहीं, जब अयोध्या में श्रद्धालु लग्जरी सोलर रामायण क्रूज पर बैठकर सरयू विहार कर सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या की गुप्तार घाट पर सोलर रामायण क्रूज का निर्माण शुरू हो चुका है.

10 किलोमीटर की दूरी में चलेगी रामायण क्रूज
अयोध्या के राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 पर गुप्तार घाट से अयोध्या के नया घाट तक चलने वाला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज अब आकार ले रहा है. गुप्तार घाट से अयोध्या घाट की दूरी करीब लगभग 10 किमी है. इस लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का संचालन अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी. सरयू किनारे गुप्तार घाट पर कवर्ड यार्ड बनाया गया है. इस यार्ड में सोलर रामायण क्रूज का निर्माण शुरू हो चुका है. अब वह दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु गुप्तार घाट से नया घाट तक 10 किलोमीटर सोलर क्रूज में बैठकर सरयू बिहार का आनंद ले सकेंगे. केरल के 2 इंजीनियरों की टीम देश की पहली लग्जरी सोलर क्रूज के निर्माण को गति प्रदान करने में जुटे हैं. रामनगरी के गुप्तार घाट पर का कवर्ड शेड में इस क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी कर रही है.

गुरुजी में सफर करने वालों को मिलेगा हवाई यात्रा जैसा अनुभव
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी, उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 10 करोड़ की लागत से इस क्रूज का निर्माण किया जा रहा है जिसका संचालन दीपोत्सव के मौके पर शुरू करने की तैयारी है.यह क्रूज़ दो मंजिला होगा और वातानुकूलित होगा.इसमें सफर करने वालों को हवाई जहाज की तरह सुविधाएं प्रदान की जाएगी.क्रूज पर यात्रियों को अयोध्या की आध्यात्मिक आभा को आत्मसात करने की अनुभूति होगी.

पढ़ेंः UP Tourism : अयोध्या में विकसित होगी क्रूज सेवा व वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की सुविधा, श्रद्धालुओं पर रहेगा खास फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.