अयोध्या: जनवरी में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. भले ही ट्रस्ट बार-बार राम भक्तों से यह आग्रह कर रहा है कि वह अपने शहर में रहकर अपने नजदीकी मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्सव मनाए. लेकिन, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इस बात को बखूबी से जानता है कि इस आग्रह के बावजूद कई लाख श्रद्धालु जनवरी में अयोध्या पहुंच जाएंगे. खास तौर पर 22 जनवरी के आसपास की तारीखों में अयोध्या में राम भक्तों की एक भारी भीड़ जमा होगी. ऐसे में उनके आने और जाने के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध को लेकर विभिन्न विभाग बैठक कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का सबसे बड़ा माध्यम रेलवे ही होगा. जिसको लेकर रेल विभाग ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. वहीं, एक साथ इतनी भीड़ स्टेशन पर आने पर उन्हें कैसे नियंत्रित किया जाए, इसको लेकर जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आईजी जीआरपी एएन मिश्रा अयोध्या पहुंचे.
इसे भी पढ़े-अयोध्या में बंदरों का आतंक; डर के कारण टीन शेड के कमरे बनवा रहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट
फुल प्रूफ नीति: आईजी जीआरपी ने अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन और दर्शन नगर रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए. इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ट्रेनों के आने और जाने के समय भीड़ के दबाव में कोई अप्रिय घटना ना हो. इसके लिए किस प्रकार से जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त प्रयास से यात्रियों को सुरक्षित रूप से आगमन और प्रस्थान को सुनिश्चित किया जाए, इस पर अधिकारियों ने गहन मंथन किया है. आईजी जीआरपी ए. एन मिश्रा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से ट्रेनों से उतरकर शहर की तरफ जाएं और शहर से वापस आकर ट्रेनों में सवार होकर अपने गंतव्यस्थल की ओर रवाना हो.
प्लेटफार्म के साथ ट्रेनों में सुरक्षा के प्रबंध: आईजी जीआरपी ए.एन मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरी के अलावा जनवरी और फरवरी महीने में अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी. ऐसे में प्लेटफार्म की सुरक्षा से लेकर ट्रेनों में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध की व्यवस्था की जा रही है. जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके. अक्सर भीड़ का दबाव बढ़ने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसके दृष्टिगत पूरी रणनीति बनाई जा रही है कि भीड़ का दबाव होने पर भी यात्रियों को असुविधा न हो. साथ ही यात्री सुरक्षित आगमन और प्रस्थान कर सके. इसके लिए आज स्टेशन का निरीक्षण किया गया है.
यह भी पढ़े-नए साल पर पूर्वांचल के लोगों को मिलेगा बड़ा उपहारः गोरखपुर एम्स में लीवर, हार्ट, किडनी और न्यूरो की बीमारी का होगा इलाज