ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, 30 दिसंबर को पीएम मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

CM Yogi Ayodhya Visit : एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया था. जिसके बाद मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:59 PM IST

अयोध्या के हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया. अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया था. जिसके बाद मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां पर करीब 20 मिनट तक उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों, रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन के निर्माण की प्रगति को लेकर विचार विमर्श किया. उनके साथ मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.

भाजपा सांसद ने 30 दिसंबर के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.

देश भर से अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्त और श्रद्धालुओं के आवागमन का एक बड़ा माध्यम रेलवे है. ऐसे में अयोध्या रेलवे स्टेशन को उच्चीकृत किया गया है. यहां पर राम मंदिर मॉडल से मिलता-जुलता एक नया भवन बनाया गया है. जिसमें तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को दो फेस में बनाकर तैयार करना है. जिसका पहला फेस बनकर तैयार हो गया है.

CM Yogi
अयोध्या में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. चर्चा इस बात की भी है की उसी दिन प्रधानमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं. हालांकि, अभी निर्माण के कुछ कार्य बाकी है. इसलिए अभी यह कार्यक्रम तय नहीं है. फिलहाल 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

CM Yogi
अयोध्या में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद हनुमानगढ़ी के लिए जाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या की गरिमा के अनुरूप इस प्राचीन नगरी के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित हैं. अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इसके अलावा अयोध्या में तमाम विकास योजनाएं कार्य कर रही हैं. अयोध्या की सड़कों का चौड़ीकरण हो या अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण. रेल मंत्रालय द्वारा अयोध्या जंक्शन को विश्व स्तरीय बनाने के साथ ही ट्रैक दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से जारी है.

आज मुख्यमंत्री जी समीक्षा बैठक के लिए आए हैं. 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से होना सुनिश्चित हुआ है. उसी दिन अयोध्या से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन को भी प्रधानमंत्री जी हरी झंडी दिखाएंगे. बाकी अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होगा या नही अभी इस पर मुख्यमंत्री जी समीक्षा बैठक के बाद कोई निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ेंः भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के नाम पर वसूला जा रहा फर्जी चन्दा, सोशल मीडिया पर रसीद वायरल

अयोध्या के हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया. अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया था. जिसके बाद मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां पर करीब 20 मिनट तक उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों, रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन के निर्माण की प्रगति को लेकर विचार विमर्श किया. उनके साथ मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.

भाजपा सांसद ने 30 दिसंबर के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.

देश भर से अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्त और श्रद्धालुओं के आवागमन का एक बड़ा माध्यम रेलवे है. ऐसे में अयोध्या रेलवे स्टेशन को उच्चीकृत किया गया है. यहां पर राम मंदिर मॉडल से मिलता-जुलता एक नया भवन बनाया गया है. जिसमें तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को दो फेस में बनाकर तैयार करना है. जिसका पहला फेस बनकर तैयार हो गया है.

CM Yogi
अयोध्या में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. चर्चा इस बात की भी है की उसी दिन प्रधानमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं. हालांकि, अभी निर्माण के कुछ कार्य बाकी है. इसलिए अभी यह कार्यक्रम तय नहीं है. फिलहाल 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

CM Yogi
अयोध्या में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद हनुमानगढ़ी के लिए जाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या की गरिमा के अनुरूप इस प्राचीन नगरी के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित हैं. अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इसके अलावा अयोध्या में तमाम विकास योजनाएं कार्य कर रही हैं. अयोध्या की सड़कों का चौड़ीकरण हो या अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण. रेल मंत्रालय द्वारा अयोध्या जंक्शन को विश्व स्तरीय बनाने के साथ ही ट्रैक दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से जारी है.

आज मुख्यमंत्री जी समीक्षा बैठक के लिए आए हैं. 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से होना सुनिश्चित हुआ है. उसी दिन अयोध्या से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन को भी प्रधानमंत्री जी हरी झंडी दिखाएंगे. बाकी अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होगा या नही अभी इस पर मुख्यमंत्री जी समीक्षा बैठक के बाद कोई निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ेंः भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के नाम पर वसूला जा रहा फर्जी चन्दा, सोशल मीडिया पर रसीद वायरल

Last Updated : Dec 21, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.