अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भगवान श्री रामलला को विशेष प्रकार की खादी वस्त्र पहनाया गया. जिसे देश के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने तैयार किया है.
श्रीरामलला के लिए विशेष प्रकार के पोशाक लेकर अयोध्या पहुंचे फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने रामलला के दरबार में पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को समर्पित किया. यह पोशाक बसंत पंचमी पर्व व सप्ताह के प्रत्येक दिन के अलग-अलग रंगों के अनुसार बनाए गए हैं.
खादी को मिलेगी अलग पहचान
फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने कहा कि लोगों के लिए, भगवान राम के लिए हमने ये(कपड़े) तैयार किया गया है. भगवान राम खादी का वस्त्र पहनेंगे तो आम जनमानस में बड़ा मैसेज जाएगा और लोगों में खादी के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी और जब हजारों की संख्या में लोग मंदिर में इकट्ठा होंगे तो रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
मनीष त्रिपाठी ने बताया कि, 'रामलला के वस्त्र तैयार करने के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. रामलला को खादी के वस्त्र पहनाए जाएंगे. पूरे हफ्तेभर के लिए वस्त्र तैयार किए गए हैं. लोगों को खादी के प्रति जागरूक किया जाएगा.
रामलला को सोमवार के दिन सफेद वस्त्र, मंगलवार को लाल वस्त्र, बुधवार को हरा वस्त्र, रविवार को गुलाबी वस्त्र उनके हिसाब से अलग-अलग दिन के हिसाब से जो कलर भगवान को पहनाए जाते हैं. उसी तरह से कपड़े डिजाइन किए जाते हैं.
इसे भी पढे़ं- राम मंदिर ट्रस्ट 18 जुलाई को अयोध्या में करेगा बैठकः चंपत राय