अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में रामजन्मभूमि के अस्थाई मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम लला के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट ने नई व्यवस्था बनाई है. इस व्यवस्था में श्रद्धालु नंगे पांव ही परिसर में प्रवेश कर रामलला के दर्शन करेंगे. बढ़ती गर्मी को देखते हुए ट्रस्ट ने दर्शन मार्ग पर प्रवेश से लेकर निकास मार्ग तक सभी स्थलों पर कारपेट बिछाना प्रारंभ कर दिया है. इससे तापमान बढ़ने पर भी श्रद्धालुओं के पैर जलेंगे नहीं.
बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर एक नई व्यवस्था बनाई जा रही है. इसमें पद, वेश और रखने की व्यवस्था अमावा मंदिर में बनाई जाएगी. श्रद्धालु नंगे पांव श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर रामलला के दर्शन करेंगे. इसके लिए अमावा मंदिर से लेकर प्रवेश मार्ग श्रीरामलला के अस्थाई मंदिर के रास्ते विकास मार्ग तक पूरे परिसर में कारपेट बिछाई जाएगी. इससे लोग नंगे पांव चल सकेंगे और उनके पैर नहीं जलेंगे. ऐसी व्यवस्था रामनवमी तक की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः सरयू निकुंज मंदिर में मना भव्य पाटोत्सव
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि लोग नंगे पांव चल सकें, ऐसी व्यवस्था बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है. यह व्यवस्था रामनवमी तक की जा सकती है.