ETV Bharat / state

अयोध्या में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, करंट लगने से देवर भाभी की मौत

author img

By

Published : May 18, 2023, 4:38 PM IST

रामनगीर अयोध्या में एक शादी के घर में देवर-भाभी करंट की चपेट में आ गए. दोनों लोगों की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

करंट लगने से देवर भाभी की दर्दनाक मौत
करंट लगने से देवर भाभी की दर्दनाक मौत

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात करंट लगने से देवर और भाभी की मौत हो गई. दो लोगों की मौत के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इनायत नगर थाना क्षेत्र के पूरे कुर्मी गांव निवासी सुनील तिवारी (23) की आगामी 20 मई को शादी थी. इस शादी को लेकर परिवार में तैयारियां चल रही थीं. बुधवार को घर में महिलाओं के संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान देर रात आशीष तिवारी की पत्नी पूनम तिवारी कोई सामान घर के अंदर लेने गई. घर की आलमारी खोलते ही वह करंट की चपेट में आ गई. जब वह वापस नहीं आई तो सुनील तिवारी अपनी भाभी पूनम को बुलाने घर में गया. उन्होंने देखा की भाभी बेहोशी की हालत में गिरी पड़ी हैं. जैसे ही उन्होंने अपनी भाभी को उठाने की कोशिश की. वह भी करंट की चपेट में आकर गिर पड़े. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे.

परिजन तुरंत देवर और भाभी को सीएचसी मिल्कीपुर में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देवर और भाभी की मौत हो गई. एक ही घर में देवर व भाभी की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया. सूचना पर इनायत नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इनायतनगर इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- हाथरस में दीवार गिरने से एक की मौत, 3 लोग घायल

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात करंट लगने से देवर और भाभी की मौत हो गई. दो लोगों की मौत के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इनायत नगर थाना क्षेत्र के पूरे कुर्मी गांव निवासी सुनील तिवारी (23) की आगामी 20 मई को शादी थी. इस शादी को लेकर परिवार में तैयारियां चल रही थीं. बुधवार को घर में महिलाओं के संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान देर रात आशीष तिवारी की पत्नी पूनम तिवारी कोई सामान घर के अंदर लेने गई. घर की आलमारी खोलते ही वह करंट की चपेट में आ गई. जब वह वापस नहीं आई तो सुनील तिवारी अपनी भाभी पूनम को बुलाने घर में गया. उन्होंने देखा की भाभी बेहोशी की हालत में गिरी पड़ी हैं. जैसे ही उन्होंने अपनी भाभी को उठाने की कोशिश की. वह भी करंट की चपेट में आकर गिर पड़े. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे.

परिजन तुरंत देवर और भाभी को सीएचसी मिल्कीपुर में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देवर और भाभी की मौत हो गई. एक ही घर में देवर व भाभी की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया. सूचना पर इनायत नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इनायतनगर इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- हाथरस में दीवार गिरने से एक की मौत, 3 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.