ETV Bharat / state

अयोध्या की रामलीला में किरदार निभाएंगे बॉलीवुड सितारे, इन चैनलों में होगा प्रसारण

राममनगरी अयोध्या में 17 से 25 अक्टूबर के बीच ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन होने जा रहा है. रामलीला में इस बार बॉलीवुड का तड़का लगेगा. इस साल होने वाली रामलीला में कई बड़े फिल्मी कलाकर अलग-अलग किरदार निभाएंगे. कार्यक्रम का प्रसारण यू ट्यूब सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.

ayodhya news
अयोध्या की रामलीला में लगेगा बॉलीवुड का तड़का.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:04 PM IST

अयोध्या: आगामी 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर के बीच अयोध्या एक भव्य आयोजन की गवाह बनेगी. दरअसल, इस साल बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अयोध्या के सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला परिसर से यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से होगा, जिससे देश के कोने-कोने में बैठे राम भक्त इस रामलीला का सजीव दर्शन कर सकें.

अयोध्या की रामलीला में लगेगा बॉलीवुड का तड़का.
मंगलवार को रामलीला कमेटी के वाइस चेयरमैन वीपी टंडन और अध्यक्ष सुभाष मलिक ने अयोध्या पहुंचकर सरयू तट किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर का जायजा लिया. उन्होंने लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण महाराज से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. मीडिया से बात करते हुए सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला के मंचन में बॉलीवुड के करीब 22 से अधिक कलाकार हिस्सा लेंगे. संभवत: यह पहला मौका होगा, जब इतने बड़े-बड़े कलाकार रामलीला के मंच पर संवाद प्रस्तुत करेंगे.

ये बड़े कलाकर रामलीला मंचन में लेंगे हिस्सा

कलाकारों की सूची में राम की भूमिका में सोनू, सीता की भूमिका में कविता जोशी, भरत की भूमिका में मशहूर फिल्म स्टार रवि किशन, अंगद की भूमिका में भोजपुरी गायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी, हनुमान की भूमिका में फिल्म स्टार विंदू दारा सिंह और मशहूर हास्य कलाकार असरानी नारद की भूमिका में नजर आएंगे.

वहीं इस रामलीला में नामचीन फिल्मों में अपने अनुभव का लोहा मनवा चुके रजा मुराद अहिरावण के रूप में नजर आएंगे, फिल्म स्टार शहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेई, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा बड़े फिल्म स्टारों में अवतार गिल और राजेश पुरी भी महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे. 8 दिनों तक चलने वाली इस विशेष रामलीला का प्रसारण शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगातार तीन घंटे कई बड़े चैनलों पर होगा. इसके अलावा यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रसारण की तैयारी है.

रामलीला मंचन स्थल लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण महाराज ने कहा कि यह अयोध्या के लिए एक अद्भुत क्षण है. जब दशहरे के मौके पर देश के इतने बड़े-बड़े कलाकार भगवान राम के जीवन पर आधारित रामलीला के किरदार निभाएंगे. इसका विस्तार सिर्फ अयोध्या ही नहीं, पूरे देश में होगा.

कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस भव्य रामलीला के मंचन को अयोध्यावासी प्रांगण स्थल से नहीं देख सकेंगे, बल्कि इसका प्रसारण उन्हें टीवी और अन्य सोशल मीडिया मीडिया माध्यमों से देखने को मिलेगा.

अयोध्या: आगामी 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर के बीच अयोध्या एक भव्य आयोजन की गवाह बनेगी. दरअसल, इस साल बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अयोध्या के सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला परिसर से यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से होगा, जिससे देश के कोने-कोने में बैठे राम भक्त इस रामलीला का सजीव दर्शन कर सकें.

अयोध्या की रामलीला में लगेगा बॉलीवुड का तड़का.
मंगलवार को रामलीला कमेटी के वाइस चेयरमैन वीपी टंडन और अध्यक्ष सुभाष मलिक ने अयोध्या पहुंचकर सरयू तट किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर का जायजा लिया. उन्होंने लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण महाराज से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. मीडिया से बात करते हुए सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला के मंचन में बॉलीवुड के करीब 22 से अधिक कलाकार हिस्सा लेंगे. संभवत: यह पहला मौका होगा, जब इतने बड़े-बड़े कलाकार रामलीला के मंच पर संवाद प्रस्तुत करेंगे.

ये बड़े कलाकर रामलीला मंचन में लेंगे हिस्सा

कलाकारों की सूची में राम की भूमिका में सोनू, सीता की भूमिका में कविता जोशी, भरत की भूमिका में मशहूर फिल्म स्टार रवि किशन, अंगद की भूमिका में भोजपुरी गायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी, हनुमान की भूमिका में फिल्म स्टार विंदू दारा सिंह और मशहूर हास्य कलाकार असरानी नारद की भूमिका में नजर आएंगे.

वहीं इस रामलीला में नामचीन फिल्मों में अपने अनुभव का लोहा मनवा चुके रजा मुराद अहिरावण के रूप में नजर आएंगे, फिल्म स्टार शहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेई, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा बड़े फिल्म स्टारों में अवतार गिल और राजेश पुरी भी महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे. 8 दिनों तक चलने वाली इस विशेष रामलीला का प्रसारण शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगातार तीन घंटे कई बड़े चैनलों पर होगा. इसके अलावा यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रसारण की तैयारी है.

रामलीला मंचन स्थल लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण महाराज ने कहा कि यह अयोध्या के लिए एक अद्भुत क्षण है. जब दशहरे के मौके पर देश के इतने बड़े-बड़े कलाकार भगवान राम के जीवन पर आधारित रामलीला के किरदार निभाएंगे. इसका विस्तार सिर्फ अयोध्या ही नहीं, पूरे देश में होगा.

कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस भव्य रामलीला के मंचन को अयोध्यावासी प्रांगण स्थल से नहीं देख सकेंगे, बल्कि इसका प्रसारण उन्हें टीवी और अन्य सोशल मीडिया मीडिया माध्यमों से देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.