ETV Bharat / state

राकेश टिकैत ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, बोले- भगवान राम की हो रही घर वापसी

भाकियू नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. मंदिर निर्माण पर कहा कि जिसका घर था, उसे वापस मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:22 AM IST

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने रामलला के दर्शन किए.

अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत शुक्रवार की शाम धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्मभूमि के दर्शन और पूजन किया. इसके बाद राकेश टिकैत ने नवनिर्मित राम मंदिर को भी देखा. मीडिया से बातचीत में टिकैत ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों और मंदिर निर्माण की सराहना की. कहा कि जिस तरह का विकास कार्य हो रहा है, इसका लाभ अयोध्या के लोगों को होगा. वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर राकेश टिकैत ने कहा कि भगवान राम की घर वापसी हो रही है. जिसका घर था, उसे वापस मिल रहा है, यह अच्छी बात है.

पीएम मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन पर राकेश टिकैत ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, कहीं भी जा सकते हैं. अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को सुंदर तरीके से बनाया गया है. इससे अयोध्या आने वाले लोगों को सहायता मिलेगी. अयोध्या में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उससे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. कहा कि यहां पर टूरिस्ट गाइड पर भी नजर रखनी होगी. जिससे किसी भी पर्यटक के साथ कोई धोखाधड़ी न हो.

किसान नेता ने कहा कि अयोध्या में जिस तरह से पर्यटन बढ़ रहा है, उससे अयोध्या का विकास होगा और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं संसद के बाहर मिमिक्री प्रकरण पर टिकैत ने कहा कि इसमें जो विधिक कार्रवाई होनी चाहिए, वह की जाए. कहा कि आज लोग जाति-धर्म के नाम पर ही राजनीति कर रहे हैं. अब तो उप राष्ट्रपति को भी इस राजनीति में घसीटा जा रहा है, यह सही नहीं है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट पर लैंडिंग ट्रायल सफल, पहली बार उतरा वायुसेना का एयरबस A320

यह भी पढ़ें : अयोध्या की सड़कों पर तमिल-तेलगु भाषा में भी मिलेंगी सूचनाएं, कुछ मार्गों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने रामलला के दर्शन किए.

अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत शुक्रवार की शाम धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्मभूमि के दर्शन और पूजन किया. इसके बाद राकेश टिकैत ने नवनिर्मित राम मंदिर को भी देखा. मीडिया से बातचीत में टिकैत ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों और मंदिर निर्माण की सराहना की. कहा कि जिस तरह का विकास कार्य हो रहा है, इसका लाभ अयोध्या के लोगों को होगा. वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर राकेश टिकैत ने कहा कि भगवान राम की घर वापसी हो रही है. जिसका घर था, उसे वापस मिल रहा है, यह अच्छी बात है.

पीएम मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन पर राकेश टिकैत ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, कहीं भी जा सकते हैं. अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को सुंदर तरीके से बनाया गया है. इससे अयोध्या आने वाले लोगों को सहायता मिलेगी. अयोध्या में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उससे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. कहा कि यहां पर टूरिस्ट गाइड पर भी नजर रखनी होगी. जिससे किसी भी पर्यटक के साथ कोई धोखाधड़ी न हो.

किसान नेता ने कहा कि अयोध्या में जिस तरह से पर्यटन बढ़ रहा है, उससे अयोध्या का विकास होगा और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं संसद के बाहर मिमिक्री प्रकरण पर टिकैत ने कहा कि इसमें जो विधिक कार्रवाई होनी चाहिए, वह की जाए. कहा कि आज लोग जाति-धर्म के नाम पर ही राजनीति कर रहे हैं. अब तो उप राष्ट्रपति को भी इस राजनीति में घसीटा जा रहा है, यह सही नहीं है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट पर लैंडिंग ट्रायल सफल, पहली बार उतरा वायुसेना का एयरबस A320

यह भी पढ़ें : अयोध्या की सड़कों पर तमिल-तेलगु भाषा में भी मिलेंगी सूचनाएं, कुछ मार्गों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

Last Updated : Dec 23, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.