ETV Bharat / state

आजम खान से मिलने तक जेल नहीं गए अखिलेश: सांसद बृजभूषण शरण सिंह

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:16 AM IST

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव घर बैठकर सियासत चमका रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जब आम पेड़ से गिरेगा तब खाएंगे, यह अच्छे राजनेता की पहचान नहीं है.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

अयोध्या : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार सत्तारूढ़ दल के नेता अखिलेश यादव के बयान पर चुटकी ले रहे हैं और जुबानी हमले कर रहे हैं. ताजा मामले में कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव घर बैठकर सियासत चमका रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जब आम पेड़ से गिरेगा तब खाएंगे, यह अच्छे राजनेता की पहचान नहीं है. उन्हें जमीनी तौर पर राजनीति करनी चाहिए.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश पर कसा तंज.
'घर बैठकर सियासत चमका रहे हैं अखिलेश'

अयोध्या में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने और इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर अखिलेश यादव ने हास्यास्पद बयान दिया है. इस वैक्सीन को बनाने में कितना परिश्रम किया गया है इसका अंदाजा उन्हें नहीं है. क्योंकि वह अपने घर बैठकर सियासत कर रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि घर बैठकर ही उन्हें सत्ता मिल जाएगी. यह तो ठीक उसी तरह हुआ जैसे कि कोई बिना परिश्रम किए पेड़ से पका आम गिरने का इंतजार कर रहा हो.

'आजम से मिलने जेल तक क्यों नहीं गए अखिलेश'

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा कार्यकाल में नगर विकास मंत्री रहे आजम खान पर चुटकी लेते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का सम्मान भी अब सुरक्षित नहीं है. आजम खान सपा के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं लेकिन जब वह जेल गए तब से आज तक अखिलेश यादव उनसे मिलने नहीं गए. बृजभूषण सिंह ने यह भी कहा कि अगर अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव स्वस्थ होते तो पुलिस की 10-20 लाठी खाकर भी आजम खान से मिलने जेल जरूर जाते. लेकिन अखिलेश यादव ने ऐसा नहीं किया.

नए साल पर आयोजित कार्यक्रम में आए थे सांसद बृजभूषण

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को अयोध्या के एक रिजार्ट में नए साल के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर जुबानी हमले किए.

अयोध्या : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार सत्तारूढ़ दल के नेता अखिलेश यादव के बयान पर चुटकी ले रहे हैं और जुबानी हमले कर रहे हैं. ताजा मामले में कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव घर बैठकर सियासत चमका रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जब आम पेड़ से गिरेगा तब खाएंगे, यह अच्छे राजनेता की पहचान नहीं है. उन्हें जमीनी तौर पर राजनीति करनी चाहिए.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश पर कसा तंज.
'घर बैठकर सियासत चमका रहे हैं अखिलेश'

अयोध्या में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने और इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर अखिलेश यादव ने हास्यास्पद बयान दिया है. इस वैक्सीन को बनाने में कितना परिश्रम किया गया है इसका अंदाजा उन्हें नहीं है. क्योंकि वह अपने घर बैठकर सियासत कर रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि घर बैठकर ही उन्हें सत्ता मिल जाएगी. यह तो ठीक उसी तरह हुआ जैसे कि कोई बिना परिश्रम किए पेड़ से पका आम गिरने का इंतजार कर रहा हो.

'आजम से मिलने जेल तक क्यों नहीं गए अखिलेश'

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा कार्यकाल में नगर विकास मंत्री रहे आजम खान पर चुटकी लेते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का सम्मान भी अब सुरक्षित नहीं है. आजम खान सपा के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं लेकिन जब वह जेल गए तब से आज तक अखिलेश यादव उनसे मिलने नहीं गए. बृजभूषण सिंह ने यह भी कहा कि अगर अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव स्वस्थ होते तो पुलिस की 10-20 लाठी खाकर भी आजम खान से मिलने जेल जरूर जाते. लेकिन अखिलेश यादव ने ऐसा नहीं किया.

नए साल पर आयोजित कार्यक्रम में आए थे सांसद बृजभूषण

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को अयोध्या के एक रिजार्ट में नए साल के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर जुबानी हमले किए.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.