अयोध्याः कैसरगंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि प्रियंका गांधी और अखिलेश जैसे नेताओं को अब जनता सीरियस नहीं ले रही है. यही वजह है कि उनके किसी बयान का कोई असर जनता पर नहीं पड़ता. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध करने की इन नेताओं को आदत पड़ गई है. अब यह भूल गए हैं कि इन्हें किस बात का विरोध करना चाहिए और किस बात का समर्थन.
'राहुल ने कराई देश की बेइज्जती'
अयोध्या के गुप्तार घाट क्षेत्र स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का विरोध करना पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गैर जिम्मेदाराना बयान था. पूर्व मुख्यमंत्री को कोरोना वैक्सीन के बारे में इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए था. यही हाल राहुल गांधी का है. राहुल गांधी ने एयर स्ट्राइक का विरोध किया. सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा. चाइना पर सवाल खड़ा किया और सीमा पर सवाल खड़ा किया. इससे देश की बेइज्जती होती है.
यह भी पढ़ेंः-भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को मोदी का बड़ा संदेश
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चन के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मंदिर हो मस्जिद हो गुरुद्वारा हो या फिर चर्च, सभी को जाने का हक है पूजा करने का हक है.