अयोध्या: श्रीराम नगरी अयोध्या के मिल्कीपुर से विधायक बाबा गोरखनाथ ने सोमवार को अपने 3 साल के कार्यकाल को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा हमने जो वादे किए थे हम उन्हें निभाएंगे. हमारे पास अभी 2 साल का समय पूरा बचा हुआ है. इसमें हमारी प्राथमिकता सड़क, बिजली, पानी और लोगों को छत देने की है.
निश्चित तौर पर हम 2022 तक अपने मिल्कीपुर क्षेत्र के हर एक गरीब और पिछड़े व्यक्ति को छत देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम सबको उनका खुद का आवास देंगे. हमें शासन से जो भी संख्या नलकूप की मिलेगी हम उसको घरों में देने का काम करेंगे. हर घर में पानी की व्यवस्था की जाएगी. हमने 15 घरों के बीच एक सार्वजनिक नल देने की घोषणा की है.
शुद्ध जल से कम होंगी बीमारियां
दूसरे चरण में 10 घरों के बीच एक नल देंगे, जिससे लोगों को शुद्ध जल मिलेगा. जल शुद्ध होने से लोगों को बीमारियां कम होंगी. विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर देश और प्रदेश का जो विकास कर रहे हैं, वह इतिहास में कभी नहीं हुआ. इससे भविष्य में जो तस्वीर बनेगी वह विकास की होगी.
पिछली सरकारों ने देश का लूटा
पिछली सरकारों ने सिर्फ प्रदेश को लूटा था और भेदभाव किया था. हमारी सरकार 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' की नीति पर चल रही है. किसी प्रकार के कोई भी भेदभाव की नीति सरकार में नहीं है. हर घर में पानी, हर घर में शौचालय, हर घर में बिजली और सड़क और उनके लिए खुद की छत भी देने की योजना पर हम काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विधानसभा सत्र की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सुचारू रूप से सदन चलाने की अपील
उज्ज्वला योजना से हमने अपने क्षेत्र के लगभग सभी घरों में गैस चूल्हा देने का काम किया है. विधायक ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए यात्रा की थी. इस पदयात्रा के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि हमारा मकसद लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनना था और सरकार की विकासवादी योजनाओं को सीधा संवाद के जरिए उन तक पहुंचाना था.