अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद विनय कटियार ने किसान आंदोलन को कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम बताया. वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के पैटर्न पर पूरी तरह चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे जो कुछ कर लें, लेकिन इस बार ममता चुनाव हारेंगी.
'ट्रस्ट में आसमान वालों को लिया गया है'
राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर भी विनय कटियार सहज नहीं रहे. उन्होंने ट्रस्ट पर कटाक्ष कर कहा कि ट्रस्ट में कुछ सरकारी अफसर आ गए हैं. उनकी मंशा हमेशा धीरे-धीरे कार्य करने की होती है. ट्रस्ट में आसमान वालों को लिया गया है, आसमानी लोगों को लिया गया है, जिनका मतलब नहीं था.
'भ्रष्टाचार करने वालों को चिंता की जरूरत'
विनय कटियार ने अयोध्या की विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए कहा कि इसकी निगरानी होनी चाहिए. गड़बड़ी करने वाली एजेंसियों और फर्मों के साथ अधिकारियों को भी दंडित करना चाहिए. भ्रष्टाचार न होने पाए, इसकी चिंता करने की जरूरत है. राम की पैड़ी की इतनी निगरानी हुई, लेकिन इसके बाद भी टूट गई. सरकार को भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि उन्हें चिंता हो.
'कांग्रेस प्रायोजित है किसान आंदोलन'
विनय कटियार ने किसान आंदोलन को पूरी तरह से कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इसके पीछे पूरी तरह से लगी है और जब तक किसान आंदोलन के नेताओं को वहां से ग्रीन सिग्नल नहीं मिलेगा, तब तक वे आंदोलन समाप्त करने वाले नहीं हैं. लिहाजा रास्ते खोल दिए जाएं और इनका जब तक मन करे महीना, साल, 2 साल 4 साल तब तक बैठे रहें, कोई जल्दी नहीं है.
'ममता जी हारेंगी, चाहे वह जो कुछ कर लें'
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने आप को कम्युनिस्ट पार्टी के नक्शे कदम पर ले गई हैं. मारपीट करना, हल्ला मचाना, दूसरे दलों के लोगों को खड़ा न होने देना और कोई उनके कार्यक्रम न होने देना यह उसकी नियति रही है. इस बार चाहे जो कुछ हो जाए, वह चुनाव नहीं जीतेंगी. विनय कटियार कहते हैं कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. इसके लिए पूरे देश के लोग एकजुट हैं और सहयोग कर रहे हैं. यह बहुत बड़ी और सुंदर बात है.