ETV Bharat / state

हाथरस कांड पर विनय कटियार का बयान, लड़की के साथ नहीं हुआ दुराचार - विनय कटियार

यूपी के अयोध्या जिले पहुंचे बीजेपी नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार ने हाथरस कांड को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाथरस में लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था और ये सब बेकार की बाते हैं.

हाथरस कांड पर विनय कटियार का बयान
हाथरस कांड पर विनय कटियार का बयान
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:46 PM IST

अयोध्या: हाथरस में युवती के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर देशभर आक्रोश का माहौल है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने बेहद हैरान करने वाला बयान दिया है. विनय कटियार ने कहा कि हाथरस में लड़की के साथ दुराचार नहीं हुआ, बल्कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. कटियार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है और योगी सरकार बेहतर काम कर रही है.

बीजेपी नेता विनय कटियार
सीबीआई की विशेष अदालत से बाबरी विध्वंस मुकदमे में आरोपों से मुक्त हुए विनय कटियार शनिवार को अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी दर्शन करने पहुंचे थे, जहां दर्शन करने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए. पत्रकारों के हाथरस मामले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि कोई बालिकाओं के साथ दुराचार की घटना नहीं हुई है और ये सब बेकार की बातें हैं.

विनय कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. इससे पहले भी इससे बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. योगी जी ने इस घटना में कड़ी कार्रवाई की है, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए हैं और मुझे नहीं लगता कि सरकार की तरफ से कोई लापरवाही की गई है. योगी जी पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे हैं. योगी जी के राज में कहीं कोई गड़बड़ी हो, ऐसा हो नहीं सकता.

अयोध्या: हाथरस में युवती के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर देशभर आक्रोश का माहौल है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने बेहद हैरान करने वाला बयान दिया है. विनय कटियार ने कहा कि हाथरस में लड़की के साथ दुराचार नहीं हुआ, बल्कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. कटियार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है और योगी सरकार बेहतर काम कर रही है.

बीजेपी नेता विनय कटियार
सीबीआई की विशेष अदालत से बाबरी विध्वंस मुकदमे में आरोपों से मुक्त हुए विनय कटियार शनिवार को अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी दर्शन करने पहुंचे थे, जहां दर्शन करने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए. पत्रकारों के हाथरस मामले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि कोई बालिकाओं के साथ दुराचार की घटना नहीं हुई है और ये सब बेकार की बातें हैं.

विनय कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. इससे पहले भी इससे बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. योगी जी ने इस घटना में कड़ी कार्रवाई की है, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए हैं और मुझे नहीं लगता कि सरकार की तरफ से कोई लापरवाही की गई है. योगी जी पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे हैं. योगी जी के राज में कहीं कोई गड़बड़ी हो, ऐसा हो नहीं सकता.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.