अयोध्या : बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू कि भाजपा नेताओं से नजदीकियां इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. शनिवार की दोपहर एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद विनय कटियार और जितेंद्र सिंह बबलू मंच साझा करते नजर आए. इस दौरान जितेंद्र सिंह बबलू और विनय कटियार बेहद करीब होकर गुफ्तगू कर रहे थे, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
दरअसल, किसी जमाने में कांग्रेस की नेता रहीं और बाद में भाजपा ज्वाइन करने वाली पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी रहे हैं बसपा के पूर्व विधायक बबलू सिंह. बबलू सिंह ने भाजपा की सदस्यता भी ली थी, लेकिन रीता बहुगुणा जोशी के विरोध के चलते उन्हें सदस्यता लेने के 48 घंटे के अंदर ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि इसके बावजूद भी लगातार जितेंद्र सिंह बबलू भाजपा नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं.
'टिकट मिला तो ठीक, नहीं तो निर्दल लड़ूंगा'
विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर जितेंद्र सिंह बबलू ने कहा कि कई पार्टियों से बातचीत चल रही है. टिकट नहीं मिलने पर वे निर्दल बीकापुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. बबलू सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. दरअसल, बीकापुर विधानसभा के सलारपुर में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता विनय कटियार व जितेंद्र सिंह बबलू एक साथ नजर आये, जिसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा कारोबारी, GST टैक्स रोकने की उठाई मांग
जितेंद्र सिंह बबलू ने पूर्व में भाजपा ज्वाइन किया था, लेकिन भाजपा की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी के विरोध के बाद उन्हें दो दिन बाद ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. दरअसल, रीता बहुगुणा का घर जलाए जाने का आरोप उस वक्त जितेंद्र सिंह पर लगे थे. इसको लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने इनकी सदस्तयता का विरोध किया था. इसके बाद जिंतेंद्र सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. दूसरी तरफ, बीजेपी के बड़े नेता विनय कटियार और जितेंद्र सिंह बबलू की नजदीकियों को देखते हुए सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप