ETV Bharat / state

गोरखपुर और लखनऊ से छह लेन के जरिए जुड़ेगी राम नगरी अयोध्या, जल्द शुरू होगा निर्माण

अयोध्या में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. अयोध्या को गोरखपुर और लखनऊ से जोड़ने के लिए 6 लेन हाईवे बनाया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के अंदर की सड़कों को फोर लेन बनाया जा रहा है.

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 3:38 PM IST

etv bharat
अयोध्या

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. भाजपा की सरकार अयोध्या का विकास तेजी के साथ कर रही हैं. अयोध्या में भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. ऐसे में मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी. 500 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य का भव्य मंदिर बन रहा है ऐसे में अभी से ही पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. परिकल्पना की जा रही है कि एक लाख राम भक्त मंदिर निर्माण के बाद प्रतिदिन आएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को और सुदृढ़ और सुचारू बनाने के लिए लगातार सरकार तेजी के साथ काम कर रही है. इसी के अंतर्गत भगवान राम की जन्म स्थली को 6 लेन से जोड़ा जाएगा. इससे राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा सुविधा मिल सके.

लखनऊ से अयोध्या,अयोध्या से गोरखपुर के मार्ग को 6 लेन किया जाएगा.अयोध्या को जोड़ने वाली कई सड़कें जो फोरलेन हैं उनको सिक्स लेन बनाया जाएगा. इसके अलावा शहर के अंदर की सड़कों को फोरलेन किया जाएगा. इससे श्रद्धालु आसानी और श्रद्धा पूर्वक रामलला की नगरी आ सके. अयोध्या को परिवहन की दृष्टि से कितना बेहतर किया जा सकता है इस पर योगी सरकार और केंद्र की सरकार काम कर रही है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन सुविधाएं बेहतर मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. विदेशी पर्यटक भारत के विभिन्न स्थानों से आने वाले राम भक्तों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. भगवान की नगरी की व्यवस्थाएं परिवहन की दृष्टि से बहुत ही बेहतर होने जा रही है.

जानकारी देते नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

रामपथ के जरिए रामलीला के दरबार तक पहुंचेंगे श्रद्धालु: नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता(Municipal MLA Ved Prakash Gupta) ने बताया कि राम की नगरी में भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. 2023 दिसंबर और 2024 जनवरी में मंदिर के अंदर गर्भ गृह का काम लगभग पूरा हो जाएगा. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में हो जाएगी. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार काम कर रही हैं. अयोध्या को जोड़ने वाली लखनऊ से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन मार्ग को सिक्स लेन किया जाएगा और शहर के अंदर जिसे रामपथ का नाम दिया गया है उसको फोरलेन कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:पुजारी राजू दास का ऐलान, अंकिता के कातिल शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम


नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या का विकास तेजी के साथ किया जा रहा है. राम की पैड़ी समेत विभिन्न घाटों का सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड लाइटिंग, सड़कों का चौड़ीकरण और तमाम वो काम जिससे कि यात्रियों को सुविधा दी जा सके, उन पर काम चल रहा है. इसके अलावा पंचकोशी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होने जा रहा है. अयोध्या विश्वस्तरीय नगरी बनने जा रही है. ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरीके की असुविधा न हो इसके लिए काम तेजी के साथ किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:सोलर सिटी बनेगी अयोध्या, लाइट न होने पर भी जगमगाएगी राम नगरी

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. भाजपा की सरकार अयोध्या का विकास तेजी के साथ कर रही हैं. अयोध्या में भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. ऐसे में मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी. 500 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य का भव्य मंदिर बन रहा है ऐसे में अभी से ही पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. परिकल्पना की जा रही है कि एक लाख राम भक्त मंदिर निर्माण के बाद प्रतिदिन आएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को और सुदृढ़ और सुचारू बनाने के लिए लगातार सरकार तेजी के साथ काम कर रही है. इसी के अंतर्गत भगवान राम की जन्म स्थली को 6 लेन से जोड़ा जाएगा. इससे राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा सुविधा मिल सके.

लखनऊ से अयोध्या,अयोध्या से गोरखपुर के मार्ग को 6 लेन किया जाएगा.अयोध्या को जोड़ने वाली कई सड़कें जो फोरलेन हैं उनको सिक्स लेन बनाया जाएगा. इसके अलावा शहर के अंदर की सड़कों को फोरलेन किया जाएगा. इससे श्रद्धालु आसानी और श्रद्धा पूर्वक रामलला की नगरी आ सके. अयोध्या को परिवहन की दृष्टि से कितना बेहतर किया जा सकता है इस पर योगी सरकार और केंद्र की सरकार काम कर रही है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन सुविधाएं बेहतर मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. विदेशी पर्यटक भारत के विभिन्न स्थानों से आने वाले राम भक्तों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. भगवान की नगरी की व्यवस्थाएं परिवहन की दृष्टि से बहुत ही बेहतर होने जा रही है.

जानकारी देते नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

रामपथ के जरिए रामलीला के दरबार तक पहुंचेंगे श्रद्धालु: नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता(Municipal MLA Ved Prakash Gupta) ने बताया कि राम की नगरी में भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. 2023 दिसंबर और 2024 जनवरी में मंदिर के अंदर गर्भ गृह का काम लगभग पूरा हो जाएगा. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में हो जाएगी. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार काम कर रही हैं. अयोध्या को जोड़ने वाली लखनऊ से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन मार्ग को सिक्स लेन किया जाएगा और शहर के अंदर जिसे रामपथ का नाम दिया गया है उसको फोरलेन कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:पुजारी राजू दास का ऐलान, अंकिता के कातिल शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम


नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या का विकास तेजी के साथ किया जा रहा है. राम की पैड़ी समेत विभिन्न घाटों का सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड लाइटिंग, सड़कों का चौड़ीकरण और तमाम वो काम जिससे कि यात्रियों को सुविधा दी जा सके, उन पर काम चल रहा है. इसके अलावा पंचकोशी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होने जा रहा है. अयोध्या विश्वस्तरीय नगरी बनने जा रही है. ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरीके की असुविधा न हो इसके लिए काम तेजी के साथ किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:सोलर सिटी बनेगी अयोध्या, लाइट न होने पर भी जगमगाएगी राम नगरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.