ETV Bharat / state

जगतगुरु परमहंस का हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आमरण अनशन का ऐलान, आश्रम के सामने किया भूमि पूजन - ayodhya ram mandir

अयोध्या के तपस्वी छावनी (Ayodhya Tapasvee Chhaavanee) के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagatguru Paramhans Acharya) 7 नवंबर से आमरण अनशन करेंगे. उनकी मांग है कि भारत को हिंदू राष्ट्र (India Hindu Rashtra) घोषित किया जाए. इससे पहले भी जगतगुरु परमहंस ने आमरण अनशन किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 3:51 PM IST

जगतगुरु परमहंस आचार्य का आमरण अनशन का ऐलान

अयोध्या: भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य 7 नवंबर से आमरण अनशन करने जा रहे हैं. आमरण अनशन शुरू करने से पहले शनिवार दोपहर उन्होंने अपने आश्रम के सामने भूमि पूजन किया. उसके बाद यह घोषणा की कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक वह आमरण अनशन करेंगे और अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे. भले ही उनकी जान क्यों न चली जाए. बता दें कि तपस्वी छावनी वही स्थान है, जहां पर इससे पूर्व में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने लगभग 8 दिनों तक आमरण अनशन किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन आमरण अनशन से उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया था.

तपस्वी छावनी के सामने भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश में जो स्थिति पैदा हो रही है, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग जिस तरह से हिंदू धर्म और हिंदुओं पर जुबानी हमले कर रहे हैं और लव जिहाद जैसे मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना अति आवश्यक हो गया है. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जब देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया गया, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे मुस्लिम राष्ट्र बन गए तो देश के बचे हुए हिस्से को हिंदू राष्ट्र आखिर क्यों नहीं घोषित किया जा सकता.

जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि हम सभी के प्रति भाई की भावना रखते हैं. लेकिन, हिंदू समाज को चारा बनाकर काटा जा रहा है. कहा कि हमारी हिंदू बहनों के साथ लव जिहाद हो रहा है. उनका धर्मांतरण हो रहा है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और हिंदुओं की सुरक्षा व सनातन की सुरक्षा के लिए भारत का हिंदू राष्ट्र बनाया जाना नितांत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 7 नवंबर 2023 से आमरण अनशन शुरू कर रहा हूं और जब तक मांग नहीं मान ली जाती, तब तक अनशन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के डेढ़ महीने के भीतर एक करोड़ भक्तों को कराया जाएगा दर्शन, ट्रस्टी बोले-दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता

यह भी पढ़ें: स्वामी विश्वमातानंद बोले, मंदिरों के पास की जमीन एक्वायर करे सरकार, ताकि ना हो मंदिर-मस्जिद विवाद

जगतगुरु परमहंस आचार्य का आमरण अनशन का ऐलान

अयोध्या: भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य 7 नवंबर से आमरण अनशन करने जा रहे हैं. आमरण अनशन शुरू करने से पहले शनिवार दोपहर उन्होंने अपने आश्रम के सामने भूमि पूजन किया. उसके बाद यह घोषणा की कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक वह आमरण अनशन करेंगे और अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे. भले ही उनकी जान क्यों न चली जाए. बता दें कि तपस्वी छावनी वही स्थान है, जहां पर इससे पूर्व में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने लगभग 8 दिनों तक आमरण अनशन किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन आमरण अनशन से उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया था.

तपस्वी छावनी के सामने भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश में जो स्थिति पैदा हो रही है, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग जिस तरह से हिंदू धर्म और हिंदुओं पर जुबानी हमले कर रहे हैं और लव जिहाद जैसे मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना अति आवश्यक हो गया है. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जब देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया गया, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे मुस्लिम राष्ट्र बन गए तो देश के बचे हुए हिस्से को हिंदू राष्ट्र आखिर क्यों नहीं घोषित किया जा सकता.

जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि हम सभी के प्रति भाई की भावना रखते हैं. लेकिन, हिंदू समाज को चारा बनाकर काटा जा रहा है. कहा कि हमारी हिंदू बहनों के साथ लव जिहाद हो रहा है. उनका धर्मांतरण हो रहा है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और हिंदुओं की सुरक्षा व सनातन की सुरक्षा के लिए भारत का हिंदू राष्ट्र बनाया जाना नितांत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 7 नवंबर 2023 से आमरण अनशन शुरू कर रहा हूं और जब तक मांग नहीं मान ली जाती, तब तक अनशन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के डेढ़ महीने के भीतर एक करोड़ भक्तों को कराया जाएगा दर्शन, ट्रस्टी बोले-दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता

यह भी पढ़ें: स्वामी विश्वमातानंद बोले, मंदिरों के पास की जमीन एक्वायर करे सरकार, ताकि ना हो मंदिर-मस्जिद विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.