अयोध्या: जनपद में 36 घंटे से हो रही बारिश ने विकास की पोल खोल दी(waterlogging in ayodhya) है. राम जन्मभूमि से मात्र 500 मीटर दूरी पर स्थित कॉलोनी जलवानपुरा है. यहां, एक मंजिल तक पानी भर गया है. लोगों के घरों में घरेलू उपकरण पानी मे तैरते नजर आ रहे हैं. लोगों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई, तो कार्रवाई के नाम पर भी मात्र खानापूर्ति हो रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का है. जहां पर सिग्नल प्रणाली फेल होने के साथ ही टिकट काउंटर भी बंद हो गया है.
बारिश की वजह से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जल मय हो गया(Ayodhya railway station submerged in water) है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात की गई स्केनर मशीन पानी में डूब गई है. साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सिग्नल प्रणाली भी पूरी तरह से फेल हो गई है. इससे यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर भी बंद कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ऑटोमेटिक टिकट मशीन भी बंद पड़ी हुई है.यात्रियों को टिकट लेने में भी असुविधा होने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन में भी घुटने तक के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. लखनऊ जा रहे एक स्थानीय निवासी विष्णु ने कहा कि उसके घर में किसी की तबीयत खराब है. जिसे मेडिकल कॉलेज में दिखाना है. लेकिन, अयोध्या रेलवे स्टेशन जल मग्न है. यहां पर टिकट की काउंटर भी पानी में डूबा हुआ है.
जलवानपुरा में लगभग 36 से ज्यादा से घरों में पानी घुस गया है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने एक मंजिल छोड़ कर घरों की छतों पर शरण ले रखी है. जलभराव की वजह से पूरी कॉलोनी की लाइट काट दी गई है और अब आम जनमानस मूलभूत सुविधाओं से परेशान हैं.
स्थानीय निवासी रियाज ने बताया कि कॉलोनी की स्थिति बहुत ही भयानक है. 5 दर्जन से ज्यादा मकान जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घरों का सारा सामान पानी में डूब गया है. बुधवार रात से ही जलभराव के कारण कॉलोनी की लाइट काट दी गई है. इस कारण से सभी लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या कॉलोनी में 2 वर्षों से बहुत ही जटिल बनी हुई है. केवल कहने के लिए विकास हो रहा है. संबंधित अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं.
मंडलायुक्त खुद खड़े होकर निकलवा रहे हैं पानी: अयोध्या के मंडल आयुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि रात में ही मेरे पास फोन आ गया था. स्टेशन में जलभराव होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद मंडल आयुक्त ने रात में नगर निगम और जल निगम दोनों को मौके पर भेजा. मेरे द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है. पंप लगवाकर कॉलोनी से पानी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा इस समस्या का स्थाई इलाज किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं:अयोध्या में जारी है सीएम योगी की पूजा, बिहार से पहुंचे मुस्लिम ने उतारी आरती