अयोध्या: रमजान के पहले जुमे के दिन प्रशासन सख्त दिखा. पुलिस के जवानों ने रूट मार्च कर लॉकडाउन के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीओ सिटी अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में बाइक पर निकले पुलिस के जवानों ने शहर का निरीक्षण किया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया है.
सड़कों पर चहल-पहल को देखते हुए डीएम ने बाहर घूम रहे लोगों से पूछताछ की. शुक्रवार को बेवजह निकल रहे लोगों को जिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों का पास निरस्त कर वाहन सीज कर दिया जाएगा. अयोध्या का मुख्य शहर फैजाबाद मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में कई मस्जिदें हैं. ऐसे में जुमे के दिन लोगों के संभावित आवागमन को लेकर प्रशासन सतर्क रहता है.