अयोध्याः जाली नोटों के सौदागरों के गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों के पास से 500-500 के नोट कुल 29 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इन सभी को कोतवाली नगर पुलिस ने सिविल लाइन एरिया से गिरफ्तार किया है. जाली नोटों के सौदागर अयोध्या व सुलतानपुर के रहने वाले हैं.
एसपी सिटी मधुबन सिंह (SP City Madhuban Singh) ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कनेक्शन इंटर स्टेट गैंग से पाए गए हैं. ये सभी अन्य राज्यों से नकली नोट लाकर अयोध्या में खपाने का काम करते थे. पुलिस ने इस मामले में कसान निवासी दौलतपुर पूराकलंदर, सत्येंद्र सिंह उर्फ जिगर सिंह निवासी बभनियावां रौनाही, सचिन सिंह निवासी खिरौनी रौनाही, मोहम्मद स्वाले उर्फ नन्हे खां निवासी कुरवार सुलतानपुर, लइक अहमद निवासी अजुरी थाना कुड़ेभार सुलतानपुर किया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि इन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के जरिए इनके और साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें-खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष