अयोध्या: 'अग्निपथ योजना' को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे बवाल ही आंच धीरे-धीरे बढ़ रही है. धर्म नगरी अयोध्या में भी बवाल करने वाले कुछ युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
दरअसल, व्हाट्सएप मैसेंजर के जरिए बवाल करने की योजना बनाने की जानकारी पुलिस को पहले मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में ले लिया. फिलहाल अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है. पुलिस की मानें तो युवा बहके हुए हैं उन्हें 'अग्निपथ योजना' के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बल्कि उन्हें गलत जानकारी देकर भड़काया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में हिरासत में लिए गए युवाओं से पूछताछ कर उन्हें समझा रही है.
अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर अयोध्या में जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है. अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया. रेलवे स्टेशन को कोई निशाना न बना सके. इसके लिए अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे फोर्स के साथ सड़क पर उतर कर निगरानी कर रहे हैं तो वहीं डीआईजी रेलवे सौमित्र यादव भी अयोध्या पहुंचकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया है.
हिरासत में लिए गए छात्रों के व्हाट्सएप पर भेजे गए हैं भड़काऊ मैसेज
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से 1 दर्जन से अधिक युवाओं व पढ़ाई कर रहे बच्चों को पुलिस ने कस्टडी में लिया है. इन बच्चों को कोतवाली नगर व कैंट थाने में बैठाया गया है. इनको पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है. पुलिस को इनके मोबाइल की व्हाट्सएप मैसेंजर पर मैसेज पाया गया है कि अयोध्या में रोड जाम करना है, जिसको लेकर अयोध्या पुलिस अलर्ट हो गई है. कस्टडी में लिए गए बच्चों को पुलिस समझाने में जुटी है कि वे योजना को समझें. फिलहाल रेलवे संपत्ति व अन्य संपत्तियों को सहेजने के लिए पूरी पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई है. हालांकि अभी तक आयोध्या जनपद में शांति बनी हुई है.
इसे भी पढे़ं- Agnipath protest : बिहार-यूपी में वाहन फूंके, चेन्नई वॉर मेमोरियल पर धरना