अयोध्या: दोस्तों पर रौब गांठने के चक्कर अयोध्या का रहने वाला एक युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. दरअसल, इस युवक ने दोस्तों पर रौब गांठने के लिए तमंचे और पिस्टल को लहराते हुए अपना वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए फेसबुक के जरिए ही युवक की पहचान की और सोमवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक अयोध्या जनपद के कैण्ट थाना क्षेत्र स्थित नहर पुलिया के पास शंकर मिश्र का पुरवा से अभियुक्त आदर्श यादव पुत्र मंशाराम यादव निवासी जगदीशपुर को सम्बन्धित मुकदमा अख्या संख्या 56/2021 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से युवक पहले आरोपी युवक हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगने लगा. लेकिन, पुलिस ने आरोपी ने एक न सुनी और अवैध तमंचा रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक आदर्श यादव के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.