अयोध्या: सेना में युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जौनपुर जिले का रहने वाला युवक सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले युवाओं और उनके परिवारों से धोखाधड़ी करता था. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से सेना की वर्दी और तमाम जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं.
जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पोस्ट ऑफिस तिराहे के पास से अभियुक्त संजय विश्वकर्मा सेना की वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक के कब्जे से सेना की वर्दी, टोपी, बिल्ला, बेल्ट, जूता व 4 फर्जी ID कार्ड, चेकबुक सैमसंग का मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया युवक साल 2018 में भी इसी तरह के कारनामे में जेल जा चुका है और एक बार फिर से जेल से बाहर आने के बाद इस युवक ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का काम शुरू कर दिया था. बताते चलें कि अयोध्या में डोगरा रेजीमेंट सेंटर का कार्यालय है, जिसकी वजह से सेना भर्ती के नाम पर यहां पर पहले भी कई बार ठगी की घटनाएं सामने आई हैं. लेकिन कुछ ही दिनों बाद अभियुक्त जेल से बाहर आने के बाद दोबारा से इस काम में लग जाते हैं, इस घटना में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.