अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट की विशेष अदालत के फैसले के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. वहीं अब इसी कोर्ट के फैसले के तहत राम मंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर धनीपुर में मस्जिद का निर्माण भी कराया जाना है. अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड ने मस्जिद के नक्शे काे शुक्रवार काे मंजूरी दे दी. जल्द ही बोर्ड इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को नक्शा सौंप देगा. इसके बाद मस्जिद का निर्माण शुरू हो जाएगा.
बता दें कि सरकार ने राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर लखनऊ हाईवे पर सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दी है. ट्रस्टी अरशद अफजाल खान ने बताया कि यह मस्जिद एक ऐतिहासिक मस्जिद होगी, यह हिंदू और मुस्लिम एकता की प्रतीक होगी. पूरे विश्व में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश इस मस्जिद से जाएगा.ट्रस्टी अरशद अफजाल खान ने बताया कि विकास प्राधिकरण ने मस्जिद के निर्माण के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है.
अयोध्या में मस्जिद का निर्माण पिछले 2 वर्षों से नक्शा पास न हाेने के कारण रुका हुआ था. उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट - इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने वर्ष 2021 में अयोध्या विकास प्राधिकरण पास नक्शे जमा किए थे. अब इन्हें मंजूरी दे दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने 09 नवंबर 2019 के अयोध्या फैसले में अयोध्या अधिनियम 1993 के तहत अधिग्रहित क्षेत्र में या अयोध्या में किसी भी उपयुक्त प्रमुख स्थान पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ उपयुक्त भूमि आवंटित करने के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़ें : रामलला के पुजारी के साथ बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने खेली होली, कही ये बात