ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार हुआ अयोध्या जंक्शन, 3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत - अयोध्या

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अयोध्या आ रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. लगभग 3000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लगाई गई है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अयोध्या जंक्शन पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. महामहिम को सब कुछ अच्छा लगे इसके लिए स्टेशन को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन शनिवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार हुआ अयोध्या जंक्शन
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार हुआ अयोध्या जंक्शन
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 3:58 PM IST

अयोध्या: रविवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या आ रहे हैं. रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिन मार्गो से राष्ट्रपति के काफिले को गुजारना है. उन मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ ही सड़क के दोनों और छतों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. ड्रोन कैमरे के जरिए पूरे समय पूरे क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. राष्ट्रपति रविवार की सुबह 11:30 बजे प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे. सबसे पहले राम कथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. जहां पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. राम कथा पार्क में ही यात्री निवास पर अयोध्या की प्राचीनता धार्मिकता पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और 2:00 से 3:00 तक राष्ट्रपति हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में ही दर्शन के उपरांत वृक्षारोपण करेंगे और निर्माणाधीन मंदिर का जायजा लेंगे.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. महामहिम को सब कुछ अच्छा लगे इसके लिए स्टेशन को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए भी रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा शनिवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की.

जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

वहीं रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा भी लिया. इस दौरान सुनीत शर्मा ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के फर्स्ट फेस का काम मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. अयोध्या रेलवे स्टेशन के सेकंड फेज के काम के लिए हमें पहले जमीन की आवश्यकता होगी उसका भी हम लोग आकलन कर रहे हैं.

जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन
जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

यात्रियों को और अच्छी सुविधा देने के लिए प्रयासरत है रेलवे
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा सुबह 9:55 पर ध्रुव निरीक्षण या जो रेलवे की पटरी और रेलवे ट्रैक का कैमरो से निरीक्षण करती है उस विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचे. यह ट्रेन दूसरी बार आज अयोध्या पहुंची थी. महामहिम के अयोध्या दौरे को देखते हुए इस ट्रेन से रेलवे ट्रैक की जांच की जा रही है. सुनीत शर्मा ने शनिवार सबसे पहले अयोध्या पहुंचने के बाद रामलला और हनुमानगढ़ी प्रदर्शन पूजन किया है और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारी के साथ बंद कमरे में बैठक की है.

3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत
3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी पूरी, ड्रोन से होगी रामनगरी की निगहबानी

केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि स्टेशन पर हमारी जो फैसिलिटी जो हम प्रोवाइड करा रहे हैं, उसमें आगे क्या हमारे पलांस है, स्टेशन बिल्डिंग में किस तरह का काम चल रहा है, किस तरह की प्रोग्रेस है उसका जायजा लिया. फैसिलिटी जो हम प्रोवाइड करा रहे हैं अपने पैसेंजर को उसमे आगे चलके क्या इजाफा है इसका हम लोगों ने जायजा लिया. मुझे उम्मीद है कि हम लोग आने वाले समय में अपने पैसेंजर्स के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी सुविधा प्रदान कर सकेंगे.

रूट मार्च कर पर की गई सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति की फ्लीट के आवागमन के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. फ्लीट की कमान संभाल रहे डीएसपी सदर आरके चतुर्वेदी ने बताया कि फ्लीट को अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम कथा पार्क के लिए प्रस्थान कराया जा रहा है. राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, राम जन्मभूमि से वापस रेलवे स्टेशन लाया गया. शहर में रोड पर जगह कम है. इसलिए बार-बार रिहर्सल किया जा रहा है. जिससे कि मार्ग में पड़ने वाली चुनौतियों से निपटा जा सके और ऐसी व्यवस्था की जा रही है. जिससे कि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े. संपूर्ण मार्ग पर इस तरीके से ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे कि राष्ट्रपति की फ्लीट से किसी को दिक्कत न हो. मार्ग फ्लीट के आवागमन के समय ही बाधित किया जाएगा. प्लीट का पूर्वाभ्यास कर मार्गों में पड़ने वाले कट मोड़ और खास गलियां छत इन सब पर सुरक्षा के लिहाज से फोकस किया जा रहा है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति रेलवे स्टेशन से उतर के सबसे पहले राम कथा पार्क जाएंगे. राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी जाएंगे राम जन्मभूमि जाएंगे और फिर वापस रेलवे स्टेशन आएंगे.

3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत
3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए गए हैं 3000 पुलिसकर्मीराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. लगभग 3000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लगाई गई है.राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ प्लान पुलिस के द्वारा तैयार किया गया है. रेलवे स्टेशन से राम कथा पार्क और राम कथा पार्क से राम जन्मभूमि राम जन्मभूमि से फिर वापस रेलवे स्टेशन आने वाले मार्गों पर रिहर्सल किया जा रहा है. बाकायदा फ्लीट का पूर्वाभ्यास कई बार किया गया. इस बात का स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रपति के आगमन के दरमियान किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और उसे कैसे निपटा जाए इसके लिए पूर्वाभ्यास किया गया है.

अयोध्या: रविवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या आ रहे हैं. रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिन मार्गो से राष्ट्रपति के काफिले को गुजारना है. उन मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ ही सड़क के दोनों और छतों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. ड्रोन कैमरे के जरिए पूरे समय पूरे क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. राष्ट्रपति रविवार की सुबह 11:30 बजे प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे. सबसे पहले राम कथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. जहां पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. राम कथा पार्क में ही यात्री निवास पर अयोध्या की प्राचीनता धार्मिकता पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और 2:00 से 3:00 तक राष्ट्रपति हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में ही दर्शन के उपरांत वृक्षारोपण करेंगे और निर्माणाधीन मंदिर का जायजा लेंगे.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. महामहिम को सब कुछ अच्छा लगे इसके लिए स्टेशन को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए भी रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा शनिवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की.

जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

वहीं रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा भी लिया. इस दौरान सुनीत शर्मा ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के फर्स्ट फेस का काम मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. अयोध्या रेलवे स्टेशन के सेकंड फेज के काम के लिए हमें पहले जमीन की आवश्यकता होगी उसका भी हम लोग आकलन कर रहे हैं.

जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन
जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

यात्रियों को और अच्छी सुविधा देने के लिए प्रयासरत है रेलवे
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा सुबह 9:55 पर ध्रुव निरीक्षण या जो रेलवे की पटरी और रेलवे ट्रैक का कैमरो से निरीक्षण करती है उस विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचे. यह ट्रेन दूसरी बार आज अयोध्या पहुंची थी. महामहिम के अयोध्या दौरे को देखते हुए इस ट्रेन से रेलवे ट्रैक की जांच की जा रही है. सुनीत शर्मा ने शनिवार सबसे पहले अयोध्या पहुंचने के बाद रामलला और हनुमानगढ़ी प्रदर्शन पूजन किया है और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारी के साथ बंद कमरे में बैठक की है.

3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत
3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी पूरी, ड्रोन से होगी रामनगरी की निगहबानी

केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि स्टेशन पर हमारी जो फैसिलिटी जो हम प्रोवाइड करा रहे हैं, उसमें आगे क्या हमारे पलांस है, स्टेशन बिल्डिंग में किस तरह का काम चल रहा है, किस तरह की प्रोग्रेस है उसका जायजा लिया. फैसिलिटी जो हम प्रोवाइड करा रहे हैं अपने पैसेंजर को उसमे आगे चलके क्या इजाफा है इसका हम लोगों ने जायजा लिया. मुझे उम्मीद है कि हम लोग आने वाले समय में अपने पैसेंजर्स के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी सुविधा प्रदान कर सकेंगे.

रूट मार्च कर पर की गई सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति की फ्लीट के आवागमन के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. फ्लीट की कमान संभाल रहे डीएसपी सदर आरके चतुर्वेदी ने बताया कि फ्लीट को अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम कथा पार्क के लिए प्रस्थान कराया जा रहा है. राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, राम जन्मभूमि से वापस रेलवे स्टेशन लाया गया. शहर में रोड पर जगह कम है. इसलिए बार-बार रिहर्सल किया जा रहा है. जिससे कि मार्ग में पड़ने वाली चुनौतियों से निपटा जा सके और ऐसी व्यवस्था की जा रही है. जिससे कि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े. संपूर्ण मार्ग पर इस तरीके से ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे कि राष्ट्रपति की फ्लीट से किसी को दिक्कत न हो. मार्ग फ्लीट के आवागमन के समय ही बाधित किया जाएगा. प्लीट का पूर्वाभ्यास कर मार्गों में पड़ने वाले कट मोड़ और खास गलियां छत इन सब पर सुरक्षा के लिहाज से फोकस किया जा रहा है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति रेलवे स्टेशन से उतर के सबसे पहले राम कथा पार्क जाएंगे. राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी जाएंगे राम जन्मभूमि जाएंगे और फिर वापस रेलवे स्टेशन आएंगे.

3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत
3000 पुलिसकर्मी करेंगे महामहिम की हिफाजत
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए गए हैं 3000 पुलिसकर्मीराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. लगभग 3000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लगाई गई है.राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ प्लान पुलिस के द्वारा तैयार किया गया है. रेलवे स्टेशन से राम कथा पार्क और राम कथा पार्क से राम जन्मभूमि राम जन्मभूमि से फिर वापस रेलवे स्टेशन आने वाले मार्गों पर रिहर्सल किया जा रहा है. बाकायदा फ्लीट का पूर्वाभ्यास कई बार किया गया. इस बात का स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रपति के आगमन के दरमियान किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और उसे कैसे निपटा जाए इसके लिए पूर्वाभ्यास किया गया है.
Last Updated : Aug 28, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.