अयोध्या: जिले में बिहार के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चलती ट्रक के सामने धकेल दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिल मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला, तो पुलिस कर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गए.
पुलिस के मुताबिक, महिला को उसके ही पति ने ट्रक के सामने धक्का दिया था. इसके बाद आरोपी पति फरार हो गया था. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. मृत महिला के परिवार के लोगों ने आरोपी पति पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दर्शन पूजन के बहाने लाया अयोध्या मॉर्निंग वॉक
क्षेत्राधिकारी पुलिस अयोध्या डॉ. राजेश तिवारी ने कहा कि बिहार प्रांत से एक जोड़ा लगभग 5 दिन पूर्व अयोध्या में दर्शन और पूजन करने के लिए आया था. इस दौरान यह जोड़ा अयोध्या शहर के एक लॉज में रुका था. 1 जुलाई की सुबह लगभग 4:00 बजे पति गंभीरा अपनी पत्नी आरती को साकेत पेट्रोल पंप के पास ले गया और कुछ देर बात करने के बाद हाईवे के किनारे से सामने से गुजरती हुई ट्रक के आगे उसे फेंक दिया.
उसकी पत्नी आरती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया था. काफी समय गुजर जाने के बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने आरती के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़े-प्रयागराज पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या
सीसीटीवी फुटेज में दिखी पति की हैवानियत: क्षेत्राधिकारी पुलिस अयोध्या डॉ. राजेश तिवारी ने कहा कि वारदात के चार दिन बाद वीडियो फुटेज के आधार परआरोपी पति को गिरफ्तार कर दहेज उत्पीड़न और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत