अयोध्या: अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 14205/14206 अब अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी. बता दें कि ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब इस ट्रेन का नाम बदला जा रहा है. सबसे पहले इस ट्रेन को फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस के नाम से फैजाबाद जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया था. लेकिन, समय बदलने के साथ ही जब फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया गया, तो इस ट्रेन का नाम अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया. वहीं, धर्मनगरी अयोध्या के महत्व को देखते हुए अब इस ट्रेन का नाम अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया गया है. भविष्य में अब यह ट्रेन अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से ही जानी जाएगी. यह ट्रेन रोजाना शाम करीब 7 बजे अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना होती है.
ट्रेन का नाम बदलने को लेकर अयोध्या संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या का चहुमुखी विकास हो रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन का भव्य नवनिर्माण हो या अयोध्या रेलवे लाइन दोहरीकरण, विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जो निकट भविष्य में जनता को समर्पित होगा. इस ट्रेन का नाम अयोध्या एक्सप्रेस करने से निश्चित रूप से अयोध्या की गरिमा बढ़ेगी.
अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. इस भव्य मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की ख्याति विश्व स्तर की हो जाएगी. साथ ही यह एक पर्यटन स्थल भी बन जाएगा. भगवान रामलला के दर्शन क लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से लोग आएंगे. इसी को ध्यान में रखकर सारी तैयारियां की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: डीजल शेड के टैंकर से 215 लीटर डीजल पार, चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार